कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कल से, रेड कार्पेट पर दिखेंगी अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर

15th May 2023, Mumbai: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स की शुरुआत होने व�...

May 15, 2023 - 11:35
 0  1
कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कल से, रेड कार्पेट पर दिखेंगी अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर
15th May 2023, Mumbai: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स की शुरुआत होने वाली है. 16 मई से शुरू होने जा रहे इस फेस्टिवल में दुनियाभर के स्टार्स शिरकत करेंगे. बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण हर बार इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ाती हैं. वहीं इस बार इस फेस्टिवल में बॉलीवुड दिवा अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर भी डेब्यू करने जा रही हैं.

बॉलीवुड से ये स्टार्स करने जा रहे हैं डेब्यू इस खास फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की शान बढ़ाती नजर आई हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी कान्स के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की शान बढ़ाती हैं. वहीं इस लिस्ट में इस बार अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर भी अपना नाम दर्ज करने जा रही हैं.

इस ड्रेस कोड का पालन करना होगा जरूरी फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, जिसका सभी लोगों को सख्ती से पालन करना पड़ेगा. महिलाएं कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस का भी ऑप्शन है. इसी तरह फेस्टिवल में शामिल होने वाले पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहनना होगा. इसके अलावा साफ इंस्ट्रक्शन दिया है कि ड्रेस के साथ एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर चुकानी पड़ेगी टिकट की इतनी कीमत कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज के अलावा जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की कीमत के टिकट खरीदने पड़ेंगे. कान्स की वेबसाइट विजिट करके टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.

कहां होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल? इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में होने जा रहा है. इस खास मौके पर दुनियाभर के कई सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे. इस मौके पर कई सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow