हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर की बात की जाए तो उसमें विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का नाम जरूर शामिल होगा. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की अपार सफलता के दम पर विवेक अग्निहोत्री ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. अक्सर किसी की किसी मुद्दे को लेकर विवेक का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है. इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता को लेकर बड़ी बात कही है.
विवेक अग्निहोत्री ने पठान को लेकर कही ये बात
जैसा की हर कोई जानता है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म के डायरेक्टर बेबाक अंदाज से अपनी बात को रखने के लिए काफी जाने जाते हैं. इस बीच कारवाका पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री से शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सफलता को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर विवेक अग्निहोत्री ने दिल खोलकर बोलते हुए कहा है कि- ‘फिल्म पठान की अपार सफलता का क्रेडिट साफतौर पर शाहरुख खान को जाता है. शाहरुख ने जिस तरह से अपनी फिल्म के लिए प्लानिंग की और मार्केटिंग का जरिया अपना वो काबिल ए तारीफ है. उन्होंने बतौर सुपरस्टार पठान के जरिए ये दिखाया है कि फिल्म मेरी है और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. यही वो वजह से है जो फिल्म पठान मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.’
बायकॉट बॉलीवुड गैंग पर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बताया है कि- ‘दूसरी ओर पठान की सफलता का क्रेडिट बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को भी जाता है. जिस तरीके से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म का विरोध किया गया, उससे फिल्म के लिए निगेटिव कुछ नहीं हुआ, बायकॉट गैंग का दांव उल्टा पड़ गया और पठान (Pathaan) को उसका फायदा मिल गया है.