Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' ने 33वें दिन किया कमाल, 'कुली' 13वें दिन ही लुढ़की, जानें दोनों की कमाई
'महावतार नरसिम्हा' रिलीज के 33वें दिन भी खूब कमाई कर रही है. इस फिल्म ने आज ओपनिंग डे के आसपास कमाई करते हुए दिखाया है कि आने वाले दिनों में अभी इसकी गाड़ी रुकने वाली है नहीं. दूसरी तरफ रजनीकांत की 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते दिख रही है. जबकि इसे रिलीज हुए सिर्फ 13 दिन हुए हैं. तो चलिए दोनों फिल्मों की कमाई जानते हैं और ये भी जानते हैं कि आज किसका पलड़ा भारी रहा है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने 32 दिनों में यानी कल तक सैक्निल्क के मुताबिक, 233.1 करोड़ रुपये कमा लिए थे. वहीं आज एनिमेटेड फिल्म ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली है. 10:15 बजे तक फिल्म की 33वें दिन की कमाई 1.65 करोड़ रुपये हो गई है और टोटल कलेक्शन 234.75 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. View this post on Instagram A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रजनीकांत की फिल्म ने 12 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 260.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आज 13वें दिन इसकी कमाई अब तक 3.25 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 263.85 करोड़ पहुंच चुका है. इसका भी आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. 'कुली' vs 'महावतार नरसिम्हा': बजट के हिसाब से किसकी कमाई भारी 'कुली' का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक, 375 करोड़ रुपये है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12 दिनों में 483.50 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी इसने बजट का 128 प्रतिशत ही निकाला है. वहीं दूसरी तरफ अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' ने 32 दिनों में वर्ल्डवाइड 302 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसका बजट सिर्फ 40 करोड़ था और इस हिसाब से एनिमेटेड फिल्म अपने बजट का 755 प्रतिशत निकाल चुकी है. जाहिर है कि दोनों फिल्मों में से 'कुली' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और आज का कलेक्शन भले ही 'महावतार नरसिम्हा' से ज्यादा दिख रहा हो, लेकिन मुनाफा निकालने के मामले में 'महावतार नरसिम्हा', रजनीकांत की फिल्म पर भारी पड़ी है. View this post on Instagram A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

'महावतार नरसिम्हा' रिलीज के 33वें दिन भी खूब कमाई कर रही है. इस फिल्म ने आज ओपनिंग डे के आसपास कमाई करते हुए दिखाया है कि आने वाले दिनों में अभी इसकी गाड़ी रुकने वाली है नहीं.
दूसरी तरफ रजनीकांत की 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरते दिख रही है. जबकि इसे रिलीज हुए सिर्फ 13 दिन हुए हैं. तो चलिए दोनों फिल्मों की कमाई जानते हैं और ये भी जानते हैं कि आज किसका पलड़ा भारी रहा है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने 32 दिनों में यानी कल तक सैक्निल्क के मुताबिक, 233.1 करोड़ रुपये कमा लिए थे. वहीं आज एनिमेटेड फिल्म ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये के आसपास कमाई कर ली है.
10:15 बजे तक फिल्म की 33वें दिन की कमाई 1.65 करोड़ रुपये हो गई है और टोटल कलेक्शन 234.75 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ने 12 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 260.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आज 13वें दिन इसकी कमाई अब तक 3.25 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 263.85 करोड़ पहुंच चुका है. इसका भी आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'कुली' vs 'महावतार नरसिम्हा': बजट के हिसाब से किसकी कमाई भारी
- 'कुली' का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक, 375 करोड़ रुपये है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 12 दिनों में 483.50 करोड़ रुपये हो चुका है. यानी इसने बजट का 128 प्रतिशत ही निकाला है.
- वहीं दूसरी तरफ अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी 'महावतार नरसिम्हा' ने 32 दिनों में वर्ल्डवाइड 302 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसका बजट सिर्फ 40 करोड़ था और इस हिसाब से एनिमेटेड फिल्म अपने बजट का 755 प्रतिशत निकाल चुकी है.
- जाहिर है कि दोनों फिल्मों में से 'कुली' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और आज का कलेक्शन भले ही 'महावतार नरसिम्हा' से ज्यादा दिख रहा हो, लेकिन मुनाफा निकालने के मामले में 'महावतार नरसिम्हा', रजनीकांत की फिल्म पर भारी पड़ी है.
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






