अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी अपने समय में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है. भले ही एक समय के बाद दोनों देवर-भाभी के रिश्ते में बंध गए हों, लेकिन 80-90 के दौर में ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद की जाती थी. अनिल और श्रीदेवी की एवरग्रीन फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ को फैन्स आज भी देखना पसंद करते हैं. श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी की. शादी के बाद वे अनिल की भाभी बन गईं.
श्रीदेवी को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
बता दें, अनिल कपूर और श्रीदेवी एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी थे. हालांकि अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन एक बार अवार्ड फंक्शन में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसा कहा था, जिसे सुनने के बाद स्टेज पर मौजूद बोनी कपूर रोने लगे थे. दरअसल, श्रीदेवी के निधन के बाद जब IIFA अवार्ड में अनिल कपूर ने एक्ट्रेस को याद किया तो उनसे जुड़ा एक किस्सा भी बताया. अनिल कपूर ने श्रीदेवी को तब याद किया, जब उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा था.
मंच पर ही रोने लगे बोनी कपूर
अनिल कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा था, “मैं जब भी श्रीदेवी से मिलता था, उनके पैर पड़ता था. वो हंसती थी, कहती थीं अनिल जी क्या कर रहे हैं? मेरे पांव क्यों पड़ रहे हैं? और मैं कहता था कि मैं जब झुककर आपके पैर छूता हूं तो मुझे लगता है आपका थोड़ा टैलेंट कहीं न कहीं मुझमें भी आ जाएगा और ये मैं अपने दिल से कहता था”. अनिल की ये बातें सुनकर बोनी मंच पर ही रोने लगे थे.