अभिनेत्री काजोल देवगन ने एक अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड किया। और उन्होंने यह भी बोला कि उन्हें इस तस्वीर से जुड़ी कुछ भी यादे नही,और उन्होंने यह कहा कि यह कब और किस प्रकार लिया गया इन्हें वह भी याद नहीं। उनके इस तस्वीर को लेकर काफी ट्रॉल किया जा रहा है। उन्होंने अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर उसमें एक कैप्शन भी लिखा,कैप्शन में कुछ इस तरह के सवाल थे, “क्या कोई मुझे यह बता सकता है कि यह तस्वीर कब की है”.
काजोल की तस्वीर हो रही तेजी से वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की एक तस्वीर में उनके छोटे बाल और बड़े झुमके में देखा जा जा रहा है। और यह तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रहे हैं,हालांकि यह तस्वीर काफी पुरानी है,परंतु काजल की हर तस्वीर लोगों की काफी पसंद आती है,चाहे वह तस्वीर पुरानी ही क्यों ना हो। अभिनेत्री काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और वह अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। अभिनेत्री काजोल देवगन एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में सफलता ही नहीं बल्कि प्रसिद्धि भी पाई है।
काजोल ओर अजय देवगन की लव स्टोरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कपल मे से एक है काजोल और अजय देवगन की जोड़ी। दोनों की मुलाकात 1995 फिल्म हलचल के दौरान ही हुई थी। शुरुआत में उन दोनों के बीच जोरदार नॉक झोक हुई,फिर बाद में दोस्ती,अंत में प्यार।
फिर उन्होंने शादी की,परंतु उनके विचार भिन्न-भिन्न थे। अजय देवगन शान स्वभाव के हैं लेकिन काजल काफी बातूनी और मजाकिये नेचर की है। जब उनकी पहली मुलाकात हुई थी तब अजय उन्हें पसंद नहीं करते थे क्योंकि काजोल काफी तेज आवाज में बात करती थी,जो अजय देवगन को बिल्कुल पसंद नहीं था। देखते देखते उनकी तकरार कब रिश्ते में बादल गई। फिलहाल काजल और अजय हैप्पी मैरिड कपल के रूप में देखें जाते हैं। उनके दो बच्चे हैं बेटी का नाम निशा और बेटा क नाम युग है।
काजोल की फिल्में
काजोल अपने फिल्मी करियर में काफी सफलता पाई हैं। उन्होंने एक से एक फिल्म में काम किये। उन्होंने कई फिल्मों में बहुत ही शानदार एक्टिंग भी की जैसे-कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे कभी खुशी कभी गम, माई नेम इस खान,बाजीगर जैसी फिल्मों में ब्लॉकबस्टर अभिनय किया है।