बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन में जोरो-शोरो से बिजी हैं. वहीं हाल ही में अक्षय कुमार अपने को-एक्टर इमरान हाशमी के साथ मुंबई में प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. दोनों एक्टर्स को देखने के लिए इस दौरान काफी संख्या में फैंस भी इवेंट में नजर आए. लेकिन इसी दौरान अक्षय कुमार के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार के पास पहुंचा फैन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय और इमरान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स फिल्म के गानों पर डांस भी करते हैं. इस दौरान अक्षय कुमार ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट, मैचिंग पैंट और शूज पहने हुए थे और डार्क सनग्लासेस भी लगाए हुए थे. वहीं जब अक्षय अपने फैंस से हाथ मिला रहे थे तभी एक फैन बैरिकेड कूदकर उनके पास पहुंच गया और उन्हें गले लगाने की कोशिश करता नजर आया. हालांकि अक्षय के बॉडीगार्ड ने फैन को फौरन एक्टर के पास से दूर कर दिया. हालांकि एक्टर खुद जाकर अपने फैन को गले लगा लेते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और हर कोई अक्षय की तारीफ कर रहा है.
कब रिलीज होगी ‘सेल्फी’
इससे पहले रविवार को अक्षय ने ‘सेल्फी’ से तीसरे ट्रैक कुड़ी चमकीली सॉन्ग को रिवील किया था. इंस्टाग्राम पर अक्षय ने गाने का पूरा वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, “हीरे की चमक भी इस #कुड़ी चमकी के सामने फेल है. फुल सॉन्ग आउट नाऊ! #सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में.”
बता दें कि यो यो हनी सिंह द्वारा गाए और लिखे गए इस वीडियो में अक्षय और डायना पेंटी एक साथ डांस कर रहे हैं. राज मेहता के डायरेक्शन में बनी सेल्फी में अक्षय, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी लीड रोल में हैं.