बॉलीवुड के लव बर्डस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) इन दिनों अपनी बेटी देवी (Devi) के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में दोनों ने देवी का एक बहुत क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें वो देवी के हाथ और पैरों को कास्ट करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
बिपाशा ने शेयर किया बेटी देवी का वीडियो
ये वीडियो बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें देवी पिंक प्रिंटेड टॉप और पैंट में बिपाशा की गोद में सोती दिखाई दी. वहीं आर्टिस्ट भावना जसरा देवी के हाथों और पैरों की कास्टिंग कर रही हैं. हालांकि वीडियो में बिपाशा ने देवी का चेहरा अपने हाथों से छुपाया हुआ है. देवी के इस क्यूट वीडियो पर कपल के फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं.
बिपाशा ने लिखा दिल छू लेना वाला कैप्शन
वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ देवी हमारे जीवन में आशीर्वाद के रूप में आईं और माता-पिता के रूप में हम उनकी सभी खूबसूरत बचपन की यादों को सहेज कर रखना चाहते हैं..उसके छोटे हाथों और पैरों की उंगलियों का एहसास कुछ ऐसा है जिसका हम हमेशा आनंद लेना चाहते हैं. इसके लिए @bhavnajasra को बहुत-बहुत धन्यवाद कि हम हमेशा ऐसा कर पाएंगे…ये सबसे अच्छा गिफ्ट है जो एक माता-पिता खुद को और अपने बच्चे को दे सकते हैं.
2016 में की थी कपल ने शादी
बता दें कि बिपाशा और करण ने साल 2016 में शादी की थी. करण की बिपाशा से ये तीसरी शादी थी. वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली और वो पूरा वक्त अपनी फैमिली को दे रही हैं. हालांकि बिपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.