28th June 2023, Mumbai: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का प्रीमियर हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है और शो अभी से ही सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं पहला ‘वीकेंड का वॉर’ भी होस्ट सलमान खान के साथ काफी एक्साइटिंग रहा. जहां कई कंटेस्टेंट को सलमान खान ने रोस्ट किया तो इन सबके बीच एक एलिमिनेशन भी हुआ. पुनीत सुपरस्टार के बाद पलक पुरसवानी सबसे कम वोटों के कारण घर से बाहर हो गई हैं.
सलमान ने पहले बेबिका धुर्वे के एलिमिनेट होने की कही थी बात
बिग बॉस ओटीटी 2 के एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान आकांक्षा पुरी को घर में उनके व्यवहार के लिए खूब डांट लगाते हैं. सलमान पहले तो बेबिका के साथ मज़ाक करते हुए कहते हैं कि कल उसका जन्मदिन है और उन्हें इसे मनाना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि वह एलिमिनेट हो जाएं. इसके बाद बेबिका केक काटती है और अपने साथी कंटेस्टेंट को देती हैं. बाद में सलमान उन्हें कहते हैं कि वह एलिमिनेट हो गई हैं और वो घर से बाहर आ जाएं. हालांकि, कुछ देर बाद सलमान ने खुलासा किया कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे.
पलक पुरसवानी घर से बेघर होकर हुई इमोशनल
जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ा, सलमान ने कंफर्म किया की यह पलक हैं जो इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से एलिमिनेट हो रही हैं. एलिमिनेशन की बात सुनकर पलक इमोशनल होकर टूट जाती हैं और उन्होंने सभी को अलविदा भी कहा. उन्होंने शो में आने का इतना बड़ा मौका देने के लिए बिग बॉस को थैंक्यू भी कहा. पलक के शो छोड़ते ही उनकी दोस्त जिया शंकर और आकांक्षा पुरी की आंखों में आंसू आ गए.बता दें कि इस हफ्ते बेबिका धुर्वे, अविनाश सचदेव, जिया शंकर और पलक पुरसवानी नॉमिनेट हुए थे.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा और वूट पर फ्री में देखा जा सकता है. इस शो में इस बार जनता को भी काफी पावर दी गई है. फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है.