20th June 2023, Mumbai: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का आगाज हो चुका है. 17 जून से ये मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस बार खास बात ये है कि इस शो को बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वहीं जनता को भी शो को कंट्रोल करने की पावर दी गई है. इन सबके बीच घर में कंटेस्टेंट की भी एंट्री हो चुकी है.
हालांकि पलक पुरसवानी की एंट्री पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. नए प्रोमो में दिखाया गया है कि पलक बिग बॉस के घर में तभी सर्वाइव कर पाएंगी जब वो एक टास्क कंप्लीट कर लेंगी. इन सबके बीच शो से एविक्ट हुए पुनीत सुपरस्टार उर्फ ‘लॉर्ड’ के फैंस उन्हें शो में वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं.
बिग बॉस ने पलक पुरसवानी को सर्वाइवल के लिए दिया टास्क
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस पलक और आकांक्षा से कहते है कि अगर आपके पास 30 हजार बीबी करेंसी हुई तभी आप इस खेल में आगे जा सकती हैं. इसके बाद पलक सभी कंटेस्टेंट के पास जाकर पूछती हैं कि उनसे पास कितनी करेंसी है. पलक के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव उन्हें भरोसा देते हैं कि उनके पास काफी करंसी है.
पलक इसके बाद जिया शंकर के पास जाती हैं और कहती है कि मुझे सर्वाइव करना है बाय हुक और बाय क्रूक. इस पर जिया कहती हैं कि तुम्हे पता है हमारी सिचुएशन क्या हैं. ये सुनकर पलक मुंह बनाकर चली जाती हैं. इसके बाद पलक गुस्से में कहती नजर आती हैं बिग बॉस के घर में सर्वाइव करना बिल्कुल आसान नहीं है.
पुनीत सुपरस्टार को वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं फैन
वहीं बिग बॉस के नए प्रोमों के आने के बाद शो से एविक्ट हुए पहले कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार के फैंस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, “ पुनीत को वापस लाने वाले लोग यहाँ आये.” एक और ने लिखा, “ बेटा पुनीत के सामने झुकना पड़ेगा.” एक ने लिखा, “ 50 लाख रेडी रखो तुम्हारा बाप आने वाला है वाइल्ड कार्ड एंट्री से.” एक और फैन ने लिखा, “ पुनीत को वापस लेकर आओ.”
पुनीत सुपरस्टार क्यों हुए शो से बाहर?
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद से काफी अड़ियल रवैया दिखा रहे थे. उन्होंने घर में आते ही काफी हंगामा खड़ा कर दिया था. उन्होंने अपनी अजीब हरकतों से घर के बाकी के कंटेस्टेंट की नाम में भी दम कर दिया था. जब पुनीत अपनी हरकतों से बाज नहीं आए थे तो फाइनली बिग बॉस को कड़ा स्टेप उठाना पड़ा था. इसके बाद घर में आने के महज 24 घंटे के भीतर पुनीत को बाहर का रास्ता दिखा गया था. हालांकि सोशल मीडिया पर पुनीत के फैंस उन्हें वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी की मेकर्स क्या पुनीत को वापस बुलाएंगे?