7th July 2023, Mumbai: टीवी के पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) अब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के घर से बाहर हो चुकी हैं. घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस हर दिन घर को लेकर नए-नए खुलासे कर रह हैं. अब हाल ही में उन्होंने शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.
सलमान खान ने किया गलत व्यवहार – आकांक्षा
दरअसल वीकेंड के वार में सलमान खान ने आकांक्षा की क्लास लगाते हुए उनपर गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया था. अब उसी एपिसोड को याद करते हुए आकांक्षा ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत की. एक्ट्रेस नेकहा, “मुझे याद है सलमान सर ने कहा था फर्जी अलर्ट. जिस तरह से उन्होंने ये कहा था, उनकी आवाज का लहजा, मैंने उन्हें पहले कभी इस तरह से नहीं सुना था. उस एपिसोड में उन्होंने मुझसे बहुत ही रूडली बात की थी..”
घर में मेरे खिलाफ हो गए थे लोग
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ”जब से मैं घर में गई तभी से गेम मेरे पक्ष में नहीं था..शो के कंटेस्टेंट जद 3 दिन तक मेरे काफी करीब रहे. इस दौरान उन्होंने मुझसे शादी और बाकी सब के बारे में बात की. तब सलमान ने उनसे कहा था कि ‘ये एंगल लोगों को पसंद नहीं आ रहा है..आपका मनीषा वाला एंगल बेहतर था..इस बात के बाद जद ने मुझसे खुद को अलग कर लिया. आकांक्षा ने सलमान खान पर आरोप लगाया कि, वो ये सारी बातें करके घर वालों का मन बदल रहे थे.. सब मेरे खिलाफ हो गए थे.”
बता दें कि आकांक्षा जब तक शो में रही उन्हें फेक बोला गया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैं जो हूं उस घर में थी वो मैं हमेशा से हूं और इंडस्ट्री में 10 साल से ऐसा ही हूं. मुझे ऐसे ही होने के लिए शो में कास्ट किया गया था.”