टीवी का सबसे कन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है। प्रीमियर के दिन से ही ये शो चर्चा में बना हुआ है। पहले दिन से ही फैन्स के रिएक्शन से जाहिर हो गया है कि वह किस कंटेस्टेंट से खुश हैं और किससे नहीं। इस शो में कजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक भी नजर आ रहे हैं। उनकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है। फैंस भी अब्दु के साथ किसी तरह का भद्दा मजाक और बदसलूकी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि अब्दु रोजिक का मजाक उड़ाने पर फैंस ने पॉलिटिशियन अर्चना गौतम को आड़े हाथों लिया है।
शो के ग्रैंड प्रीमियर के दिन जब सभी लोग बिग बॉस के घर में एंट्री लेने के बाद बैठे हुए थे, तब अर्चना गौतम ने अब्दु रोजिक के छोटे कद का मजाक उड़ाया था। अर्चना ने कहा, ‘अरे यह दिखता ही नहीं है मुझे। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा है कि मैंने अलग बेड ले लिया वरना कोई उन्हें आधी रात को लात मार देता। अर्चना ये बोलने के बाद जोर-जोर से हंसने लगती हैं’। उनका अब्दु के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।
दरअसल अब्दु को ठीक से हिंदी नहीं आती है, इसलिए उनको अर्चना के मजाक करने का अर्थ भी समझ नहीं आया। लेकिन फैंस अर्चना की इस हरकत पर चुप नहीं बैठ और उन्होंने उनके (अर्चना गौतम) निष्कासन की मांग कर डाली। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि बिग बॉस प्लीज सरप्राइज एविक्शन के जरिए इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर करें। सिर्फ इतना ही नहीं फैंस अर्चना को तमीज में रहने की हिदायत दे रहे हैं।