Bigg Boss 19 Sep 09 Written Update: एक साथ नॉमिनेट हुए 4 कंटेस्टेंट्स, फिल्मों से निकाले जाने पर छलका अमाल मलिक का दर्द

'बिग बॉस 19' के 9 सितंबर का एपिसोड बहुत दिलचस्प रहा. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की लड़ाई में कई घरवाले तान्या का साथ देते नजर आए. वहीं अमाल मलिक ने फिल्मों से निकाले जाने पर बात की. बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक के बीच भी खूब बहस हुई. इस हफ्ते घर के चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं. 9 सितंबर के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाता है कि घरवाले कुनिका सदानंद पर बरसते नजर आते हैं. जीशान कादरी, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी तान्या मित्तल की मां पर ताना कसने के लिए कुनिका के खिलाफ बोलते हैं. गौरव खन्ना कहते हैं- 'अगर खाना बनाना आता है लड़की को तभी मां-बाप अच्छे हैं क्या?' सेल्फ नॉमिनेट के लिए अमाल ने कहा- 'सॉरी'अमाल मलिक कहते हैं वो कुनिका सदानंद की हरकत से गुस्सा हैं. ऐसे में वो टास्क में जानबूझकर नॉमिनेट हो जाएंगे. ताकि वो टास्क में पार्टनर कुनिका को नॉमिनेट कर सके. जब बिग बॉस उन्हें कहते हैं कि वो खुद को नॉमिनेट नहीं कर सकते. ऐसे में अमाल कहते हैं- 'ये शर्म की बात है कि कोई फैमिली को इतना अटैक करते हैं. उनको उनकी जगह दिखानी जरूरी है.' इसके बाद अमाल बिग बॉस को सेल्फ नॉमिनेशन के लिए सॉरी कहते हैं. '20-20 कॉल करके बड़े-बड़े...'अमाल मलिक आज के एपिसोड में अपना स्ट्रगल भी याद करते हैं. वो कहते हैं- 'बड़े आए बड़े गए, बहुत लोगों ने कहा कि खत्म कर देंगे तुम्हें. देखते हैं कब तक तुम रहोगे इस इंडस्ट्री में, 20-20 कॉल करके बड़े-बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने मुझे पिक्चरों से निकाला है. यहीं खड़ा हूं मैं, कल फिर हिट दूंगा, कल फिर आएंगे कि भाई गाना दे दो. ये इंडस्ट्री ऐसी है.' चार कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेटइस बार टास्क में मृदुल तिवारी और नतालिया सबसे पीछे रह गए. ऐसे में दोनों को बिग बॉस ने नॉमिनेट कर दिया है. वहीं आवेज दरबार और नगमा मिजारकर के टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने रुकावट डाली थी. इसकी वजह से आवेज और नगमा भी नॉमिनेट हो गए हैं.

Sep 10, 2025 - 00:30
 0
Bigg Boss 19 Sep 09 Written Update: एक साथ नॉमिनेट हुए 4 कंटेस्टेंट्स, फिल्मों से निकाले जाने पर छलका अमाल मलिक का दर्द

'बिग बॉस 19' के 9 सितंबर का एपिसोड बहुत दिलचस्प रहा. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की लड़ाई में कई घरवाले तान्या का साथ देते नजर आए. वहीं अमाल मलिक ने फिल्मों से निकाले जाने पर बात की. बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक के बीच भी खूब बहस हुई. इस हफ्ते घर के चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं.

9 सितंबर के एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाता है कि घरवाले कुनिका सदानंद पर बरसते नजर आते हैं. जीशान कादरी, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी तान्या मित्तल की मां पर ताना कसने के लिए कुनिका के खिलाफ बोलते हैं. गौरव खन्ना कहते हैं- 'अगर खाना बनाना आता है लड़की को तभी मां-बाप अच्छे हैं क्या?'

सेल्फ नॉमिनेट के लिए अमाल ने कहा- 'सॉरी'
अमाल मलिक कहते हैं वो कुनिका सदानंद की हरकत से गुस्सा हैं. ऐसे में वो टास्क में जानबूझकर नॉमिनेट हो जाएंगे. ताकि वो टास्क में पार्टनर कुनिका को नॉमिनेट कर सके. जब बिग बॉस उन्हें कहते हैं कि वो खुद को नॉमिनेट नहीं कर सकते. ऐसे में अमाल कहते हैं- 'ये शर्म की बात है कि कोई फैमिली को इतना अटैक करते हैं. उनको उनकी जगह दिखानी जरूरी है.' इसके बाद अमाल बिग बॉस को सेल्फ नॉमिनेशन के लिए सॉरी कहते हैं.

'20-20 कॉल करके बड़े-बड़े...'
अमाल मलिक आज के एपिसोड में अपना स्ट्रगल भी याद करते हैं. वो कहते हैं- 'बड़े आए बड़े गए, बहुत लोगों ने कहा कि खत्म कर देंगे तुम्हें. देखते हैं कब तक तुम रहोगे इस इंडस्ट्री में, 20-20 कॉल करके बड़े-बड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने मुझे पिक्चरों से निकाला है. यहीं खड़ा हूं मैं, कल फिर हिट दूंगा, कल फिर आएंगे कि भाई गाना दे दो. ये इंडस्ट्री ऐसी है.'

चार कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
इस बार टास्क में मृदुल तिवारी और नतालिया सबसे पीछे रह गए. ऐसे में दोनों को बिग बॉस ने नॉमिनेट कर दिया है. वहीं आवेज दरबार और नगमा मिजारकर के टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने रुकावट डाली थी. इसकी वजह से आवेज और नगमा भी नॉमिनेट हो गए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow