बिग बॉस 13 मे अपने बबली नेचर के कारण फैंस को पसंद आई थी शहनाज गिल. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और उनके दोस्ती को भी लोगों ने खूब सारा प्यार दिया था. बाहर आने के बाद भी उन दोनों की दोस्ती बनी रही लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के बाद भी फैंस उन्होंने दोस्ती को कायम रखा और अपने हर अवार्ड में सिद्धार्थ शुक्ला को श्रेय दिया. सिद्धार्थ शुक्ला से ही नहीं बल्कि उनके मां के साथ भी उनका बेहद खास रिश्ता है. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज उनसे मिलती नजर आती है. बतौर पंजाबी सिंगर उन्होंने अपनी पहचान पंजाब में बनाई थी लेकिन अब उन्हें पूरा देश जानता है.
शहनाज गिल और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की दोस्ती की खबरें काफी दिनों से आ रही है. दोनों को एक ही जगह पर काफी बार स्पॉट भी किया गया. इसी सबके बीच शहनाज गिल और गुरु रंधवारे इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों मस्ती वाले मूड में दिख रहे हैं और डांस कर रहे हैं, शहनाज भांगड़ा कर रही है वहीं गुरु रंधावा भी उन्हें फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को फैंस ने खूब सारा प्यार दिया है और कमेंट में दोनों की जोड़ी के बारे में अच्छी-अच्छी बातें कही है.एक यूजर ने लिखा है, ‘किस-किस को शहनाज और गुरु की जोड़ी पसंद है’। वहीं, एक ने लिखा है, ‘भाई इन दोनों को समझा दो, ये एक-दूसरे के साथ बेहद प्यारे लगते हैं।
कह दो इनसे शादी कर लें।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘दोनों साथ में कितने क्यूट दिख रहे हैं, नजर न लगे।’ शहनाज ने बिग बॉस के बाद कई सारे काम किए हैं जिसमें से कई सारे म्यूजिक वीडियो है और कुछ फिल्में भी हैं सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आई थी शहनाज गिल. हाल ही में रिलीज हुई भूमि पांडे कर की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भी नजर आई थी.
-Daisy