24th September 2023, Mumbai: सचाई अपने आंखो के सामने देख मलिश्का को जिस बात का डर था आखिर में वही हुआ। जब मलिश्का सबसे कहती रही कि नहीं ऋषि का प्यार लक्ष्मी है तब किसी ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया ना ही अपनी बात पर मलिश्का को विश्वास था। पर अब ऋषि को अपने प्यार का एहसास हो गया और उसने मलिश्का को छोड़ लक्ष्मी से शादी करना चाह। अपनी आंखों के सामने अपनी शादी टूट ते हुए देख, मलिश्का अपना आपा खो देती है, रो रो के अपना हाल बेहाल कर देती है, यहां तक ऋषि को रोकने के लिए उसे धमकियां तक देने की कोशिश करती है पर ऋषि पर किसी बात का कोई फर्क नही पड़ता।
पिछले एपिसोड में ऋषि को लक्ष्मी को रोकते हुए देखा। ऋषि एडी चोटी का जोर लगा देता है लक्ष्मी को रोकने के लिए वह उसे रोकने के लिए कुछ भी कर सकता है। अपने प्यार का इजहार करने के बाद अब वह चाहता है कि उसकी और लक्ष्मी की शादी हो जाए, पर लक्ष्मी घर छोड़कर जाने के निर्णय पर ही अटल रहती है। उसे दादी, वीर, शालू, और बानी हर कोई रोकने की कोशिश करता है और सलाह देता है कि अब उसे ऋषि से शादी कर ही लेनी चाहिए मगर लक्ष्मी किसी की नहीं सुनती और वह घर से निकलने को जाती है मगर ऋषि उसे अपनी कसम देकर रोक लेता है।
वही ऋषि लक्ष्मी को बताता है कि वह भी उससे प्यार करती है, वो दोनों ही एक दूसरे के लिए बने हैं और उन्हें शादी भी कर ही लेनी चाहिए। यही सब होता है जब नीलम यह सब सुनती है। वह अपना आपा खो देती है और ऋषि के सामने आकर उससे कुछ कड़वे सच कहती है।
अगले एपिसोड में यह देखने को मिलेगा की कैसे नीलम अपने दिल की बात ऋषि के सामने रख ही देती है कि वह लक्ष्मी से कितनी नफरत करती है और लक्ष्मी कितनी चालाक लड़की है, इसीलिए घर की बहु और ऋषि की दुल्हन मलिश्का को ही बनना चाहिए ना की लक्ष्मी को। इन सबके चलते आखिर में नीलम ऋषि से पूछ ही लेती है की उसे लक्ष्मी चाहिए या अपनी माँ। वह किसे ज्यादा चाहता है। लक्ष्मी को या अपनी माँ को। यह सब देख लक्ष्मी अंदर ही अंदर उदास और रोती है क्योंकि उसकी वजह से मां बेटे के बीच ऐसी दरार आए, ऐसा वह बिल्कुल भी नहीं चाहती थी। इतनी ही देर में मलिश्का भी नीचे अति है, दूसरी ओर ऋषि नीलम से कहता है कि अगर उसने अपनी माँ को चुना तो वह अपनी जिंदगी, लक्ष्मी, को खो देगा। नीलम से ऋषि की बाते सही नही जाति।
अब लक्ष्मी क्या करेंगी? क्या वह यह सब देखती रह जाएंगी? आखिर किसका साथ देंगी लक्ष्मी ऋषि का या शादी का कर्मी जिद पर अड़ी रहेंगी? आगे क्या होगा देखने के लिए जुड़े रहे द फिल्मी चर्चा के साथ।