23rd September 2023, Mumbai: भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा एक और मजेदार ट्विस्ट। आखिर आज ऋषि ने बता ही दिया की वो किसको ज्यादा चाहता है, जब नीलम ने उसे अपने और लक्ष्मी के बीच चुन ने को कहा।
पिछले एपिसोड में देखा की कुछ लोगो को छोड़ बाकी पूरा परिवार ऋषि और मलिश्का की शादी में शामिल होने को उत्सुक रहता हैं। पर ऋषि के मन में कुछ और ही खयाल आते है। शादी का मूहर्त हो आता है और ऋषि मंडप में तैयार बैठ ता है, जहां हर कोई इस रिश्ते की खुशियों में घूम रहता है ऋषि इस गम में रहता है की आज के बाद वो लक्ष्मी को हमेशा के लिए को खो देंगा। वहीं दूसरी ओर मलिश्का अपनी शादी के खुशी में नाचती है। ऋषि से यह सब देखा नही जाता और वो उठ कर लक्ष्मी के गले में हार डालकर अपने प्यार का इजहार करता है। इसपर लक्ष्मी चिल्लाती है और एक बखेरा खड़ा हो जाता हैं। मलिश्का यह सब देख लक्ष्मी पर हात उठती है पर ऋषि रोक लेता है। लक्ष्मी को हर किसी से काफी कुछ बुरा सुन ने को मिलता है पर आज वह चुप नही रहती और सबको मुंह तोड़ जवाब देती हैं। और घर छोड़के जाने को तैयार रहती है।
कितनी ही बार लक्ष्मी ने घर छोड़ा पर किसी वजह से उसे वापस आना पड़ा पर इस बार लक्ष्मी अपने बात पर अटल है। आज के एपिसोड में देखेंगे की लक्ष्मी के घर छोड़ने पर हर कोई खुश रहता है पर ऋषि को ये सब सहा नही जाता और वो भी लक्ष्मी के साथ घर छोड़ने का निर्णय लेता है। नीलम से अपने बेटे की ऐसी हरकत सही नही जाति और वो उससे कहती है की आज उसे चुन ना पड़ेगा लक्ष्मी या उसकी मां। ऋषि जनता था किसे चुन ना है उसके लिए इस बार निर्णय लेना मुश्किल नहीं होता। वह लक्ष्मी का हात थाम कर घर छोड़ने को राजी रहता है। इतने के मलिश्का अपना आपा खो देती है और अपने मंडप को बर्बाद कर देती है। वह अपने कमरे के जाकर ऋषि को धमकी देती है की वो अपने आप को कुछ कर देंगी। बाकी घर वाले मलिश्का को रोकने की कोशिश करते रह जाते हैं।
क्या इस बार भी मलिश्का अपने तरकीब में कामयाब हो पाएंगी ? क्या हो पाएंगी उसकी और ऋषि की शादी? ऐसे ही अपडेट्स और आगे जान ने के लिए बने रहे द फिल्मी चर्चा के साथ ।