अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी छोटे मियां बड़े मियां ईद में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है इस मूवी को लेकर दर्शक काफी उत्सुक है ऐसे में यह न्यूज़ आ रही है की रिलीज होने से पहले मेर्क्स ने उसमें कुछ बदलाव किए हैं और उसके कुछ सींस को काटा गया है। यह पहली बार होगा जब दर्शक अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। यह मूवी ईद के दिन यानी की 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
तेरह सिंस पर चली कैंची
रिलीज से ठीक 1 दिन पहले मेर्क्स ने फिल्म के 13 सिंस को हटाया है। 10 अप्रैल बुधवार को फिल्म के कुछ प्रींपेड प्रीव्यू रखे गए थे। मेर्क्स ने बताया की फिल्म के इन सिंस को हटाया गया है ताकि फिल्म की कहानी को और भी अधिक क्लीन और क्रिस्प रखा जाए। इसी के साथ फिल्म के अंत में 63 सेकंड का एक क्लिप भी ऐड किया गया है। मेर्क्स ने बताया कि यह कांट छांट सीबीएफसी के सुझाव से नहीं किया गया है।
ये बदलाव किए गए
रिपोर्ट के अनुसार बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में मस्त मलंग गाने से 7 सेकंड के क्लिप को हटाया गया है इसके साथ ही 25 प्रतिशत तक विजुअल्स को छोटा किया गया है और फिल्म में 14 सेकंड के तीन छोटे सिंस को हटाया गया है। फिल्म की टाइमिंग में 5 मिनट का अंतर देखने को मिलेगा पहले यह फिल्म की रनिंग टाइम 2 घंटे 44 मिनट थी जो की घटकर 2 घंटे 38 मिनट हो गई है।
तो यह है तेरह बदलाव
मस्त मलंग गाने से 7 सेकंड कम किए गए।
क्लोनिंग टेक्नोलॉजी के इंट्रोडक्शन वाले सीन से 55 सेकंड हटा दिए गए।
रोबोट के इंट्रोडक्शन से 27 सेकंड कम किए गए।
जिस सीन में कबीर प्रिया नाम के किरदार को डांट रहा है उसमें 57 सेकंड कम किए गए।
मिलिट्री बेस सीन से 2 सेकंड काम किया जाए।
फायर एक्शन सीन से 22 सेकंड और लैब एक्शन सीन से 33 सेकंड कम किए गए हैं।
वार रूम बेस सीन से 5 सेकंड कम किए गए।
15 सेकंड कम किए गए नॉर्थ हैंपटन एयर बेस वाले सीन में से
57 सेकंड का पार्ट उड़ाया गया है जिसमें दो किरदारों को एक साथ बांधकर लटकाया जाएगा।
एयरपोर्ट सीन से एक सेकंड का विजुअल डिलीट किया गया।
बड़े मियां छोटे मियां कास्ट
यह फिल्म अली अब्बास जफर ने बनाया है इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे।