23rd May 2023, Mumbai: कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर सामने आई। कूनो पार्क में एक चीता शावक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह शावक निगरानी दल को बीमार हालत में मिला था। इलाज के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ उत्तम कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बता दें, इससे पहले भी कूनो में तीन चीतों की मौत हो चुकी है।
नामकरण की हो रही थी तैयारी
नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को पार्क में चार शावकों को जन्म दिया था। पर्यावरण मंत्रालय और कूनो पार्क प्रबंधन इन शावकों के नामकरण के लिए लोगों से नाम मांग रहा था। इसी बीच शावक की मौत हुई है।
कूनो में अब तक तीन चीतों की मौत
अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 17 चीते और तीन शावक बचे हैं। अब तक तीन चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है। मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे। पार्क प्रबंधन की ओर से इनका वीडियो जारी किया गया था। अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।