Baaghi 4 Vs The Bengal Files: 'बागी 4' के आगे फुस्स साबित हुई 'द बंगाल फाइल्स', दोनों के कलेक्शन में है जमीन आसमान का फर्क

5 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रहीं तो कुछ का बुरा हाल हुआ है. टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने लोगों का दिल जीत लिया है. बागी 4 ने शानदार कमाई की है. वहीं दूसरी तरफ द बंगाल फाइल्स भी रिलीज हुई है जिसके लिए पहले दिन 2 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया है. आइए आपको बताते हैं पहले दिन दोनों में से कौन-सी फिल्म कितनी आगे रही है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनीं बागी 4 का ट्रेलर देखकर ही लोग बहुत इंप्रेस हो गए थे. लोग इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने बज क्रिएट कर दिया था. जिसकी वजह से ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने में कामयाब साबित हो पाई है. किसने मारी बाजीबागी 4 जहां एक्शन से भरपूर फिल्म है वहीं द बंगाल फाइल्स को लेकर काफी विवाद हो रहा था. इस फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल में खूब प्रदर्शन किया गया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स की शुरुआत काफी ठंडी रही है. फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई कर पाई है. वहीं टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने 12 करोड़ कमा लिए हैं. दोनों के कलेक्शन में जमीन आसमान का फर्क है. द बंगाल फाइल्स की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये सभी कलाकार द कश्मीर फाइल्स में भी नजर आए थे. जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं बागी 4 की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार निभाते आए हैं. जिसने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है वो टाइगर श्रॉफ का एक्शन है. ये भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 9: बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का भौकाल, 'बागी 4' पर भी पड़ी भारी! छप्परफाड़ है 9 दिनों का कलेक्शन

Sep 6, 2025 - 10:30
 0

5 सितंबर को सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में सफल रहीं तो कुछ का बुरा हाल हुआ है. टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने लोगों का दिल जीत लिया है. बागी 4 ने शानदार कमाई की है. वहीं दूसरी तरफ द बंगाल फाइल्स भी रिलीज हुई है जिसके लिए पहले दिन 2 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया है. आइए आपको बताते हैं पहले दिन दोनों में से कौन-सी फिल्म कितनी आगे रही है.

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनीं बागी 4 का ट्रेलर देखकर ही लोग बहुत इंप्रेस हो गए थे. लोग इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने बज क्रिएट कर दिया था. जिसकी वजह से ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन करने में कामयाब साबित हो पाई है.

किसने मारी बाजी
बागी 4 जहां एक्शन से भरपूर फिल्म है वहीं द बंगाल फाइल्स को लेकर काफी विवाद हो रहा था. इस फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल में खूब प्रदर्शन किया गया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स की शुरुआत काफी ठंडी रही है. फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई कर पाई है. वहीं टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने 12 करोड़ कमा लिए हैं. दोनों के कलेक्शन में जमीन आसमान का फर्क है.

द बंगाल फाइल्स की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कई दिग्गज कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये सभी कलाकार द कश्मीर फाइल्स में भी नजर आए थे. जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

वहीं बागी 4 की बात करें तो इसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार निभाते आए हैं. जिसने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है वो टाइगर श्रॉफ का एक्शन है.

ये भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 9: बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का भौकाल, 'बागी 4' पर भी पड़ी भारी! छप्परफाड़ है 9 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow