आयुष्मान खुराना हमेशा अपनी फिल्मों से कुछ हटकर दिखाने की कोशिश करते हैं। उनके फिल्मों की स्टोरी ऐसी होती है जो समाज मे टैबू की तरफ देखे जा रहे हों। ड्रीम गर्ल, शुभ मंगल ज्यादा सावधान,विक्की डोनर जैसी फिल्मों में बाद अब वो एक महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में नज़र आने वाले हैं अपने आने वाली फिल्म-‘डॉक्टर G’ में,जो कि 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।
इस फ़िल्म को बतौर निर्देशक अनुभूति कश्यप डेब्यू कर रही है। एक मेडिकल कॉलेज के कैम्पस की कहानी है,जिसमे रकुल प्रीत सिंह, आयुष्मान की सीनियर डॉक्टर हैं। कॉमेडी और इमोशन से भरी यह फ़िल्म जल्द आपके सामने आने वाली है। आयुष्मान खुराना ने पोस्टर लगाते हुए लिखा है कि भाई इनकी तो लग गयी। अब ये तो फ़िल्म देखकर ही पता चलेगा कि फ़िल्म की थीम क्या है।
आयुष्मान के साथ इस फ़िल्म में शेफाली शाह भी नज़र आएंगी। आयुषमान खुराना एक मेडिकल स्टूडेंट हैं,जो बनना चाहते थे हड्डी रोग विशेषज्ञ मगर बन गए स्त्री रोग विशेषज्ञ। जबकि अमूमन देखा जाता है कि महिलाएं ही महिला रोग विशेषज्ञ होती हैं।
फ़िल्म का ट्रेलर अभी लांच नही हुआ है। मगर कहा जा रहा है कि एक दो दिन में इसका ट्रेलर भी लांच कर दिया जाएगा। आयुष्मान खुराना के फैन्स काफी बेसब्री से इस फ़िल्म का इंतजार कर रहे हैं।