अरषद वापसी बॉलीवुड के फिल्म अभिनेता है। उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मी करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे, अंततः उनकी एक फिल्म की रोल ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। लोग आज भी उस फिल्म को बड़े शौक से देखते हैं, और आनंद उठाते हैं।
स्ट्रगल से भरी थी उनकी जिंदगी
बात करें अरषद वारसी की, तो ‘19 अप्रैल’ यानी आज उनका जन्मदिन है। वह अपनी 56वां जन्मदिन इस बार मनाएंगे। आज उनकी खास दिन पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी जानेंगे, कैसे अरषद वारसी अपनी फिल्मी करियर में अपना पांव जमाये और कितनी असफलता के बाद उन्हें कामयाबी मिली। अरषद वारसी एक मशहूर कलाकार हैं। आज उनका जन्मदिन भी हैं, वह अपना 56वां जन्मदिन मनाएंगे।
बात करें उनके इस खास दिन पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक तथ्य पर। अरशद वारसी हिंदी सिनेमा जगत के एक मशहूर अभिनेता है। जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआती दिनों में बहुत से असफलताएं देखे, लेकिन कहते हैं ना कई असफलताओं के बाद सफलता हमारे कदम जरूर चूमती है तो बस अरषद वारसी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, उनके लगातार फिल्म फ्लॉप के बाद अचानक ही एक फिल्म जिन्होंने सर्किट का रोल निभाया था, उस फिल्म ने उन्हें रातों-रात मशहूर कलाकार बना दिया।
जी हां हम बात कर रहे हैं वर्ष 2003 में आई फिल्म ‘Munnabhai M.B.B.S.’ की, जिसमें अरशद वारसी को सर्किट का रोल मिला। यह फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के नेतृत्व में बनाया गया था, और उन्होंने सर्किट रोल को एक अलग ही तरीके से लिखा था। जब यह फिल्म अरषद वारसी को ऑफर किया गया था तब उन्हें यह फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी। लेकिन जब उन्हें इस फिल्म में उनके किरदार को बताया गया तब उन्हें उतना पसंद नहीं आया।
Munnabhai M.B.B.S. के मुख्य किरदार संजय दत्त जिन्होने उस फिल्म में डॉक्टर कि भूमिका निभाई और ग्रेसी ने डॉक्टर सुमन का किरदार निभाई थी। बात करें इस फिल्म की तो यह बहुत ही अच्छी फिल्म थी, लोगो ने इस फिल्म को काफी सराहा। बच्चे हो या बूढ़े सभी को यह फिल्म काफी पसंद आती है।
अरषद वारसी की अन्य फिल्मों
अरशद वारसी को कई कॉमेडी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल ही जीत लिया। कॉमेडी फिल्मों ने उन्हें अलग ही पहचान दी, उन्होंने कभी सोचा तक नहीं होगा कि लोग उन्हें फन ड्रामा जैसी कॉमेडी कैरेक्टर मे प्रसिद्धि मिलेगी। बात करें उनकी कॉमेडी फिल्मों की Munnabhai M.B.B.S. के बाद लगे रहो मुन्ना भाई, हलचल, मैने प्यार क्यों किया, Salaam Namaste, Golmaal: Fun Unlimited , Dhamaal Crazy 4, Golmaal Returns, Ishqiya, Golmaal 3, Faltu, Double Dhamaal, Golmaal Again जैसी कॉमेडी फिल्मों में अपना एक अहम किरदार निभाया। उन्हें कोमिक भुमिका मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड भी मिले।