16th May 2023, Mumbai: यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां अपने खास ब्रांड के लिए जानी जाती हैं. दोनों के बीच खास रिश्ता है जो लोगों को काफी पसंद आता है. अब दोनों के बीच लड़ाई हो गई है. जिसका वीडियो उनके बेटे ने शेयर किया है. दो घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी व्यूज आ चुके हैं.
चिराग ने शेयर किया वीडियो
अरमान मलिक के बेटे चिराग मलिक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे टैग दिया गया है, ‘दोनों मां की हुई लड़ाई.’ ये वीडियो चिकू मलिक के ब्लॉग से शुरू हुआ है. ऐसे में चीकू की दोनों मां एक-दूसरे से ये बताने के लिए लड़ने लगती हैं कि चिकू उनके लिए मदर्स डे पर खास कार्ड बनाकर लेकर आया है. फिर कृतिका पायल से कहती हैं कि तू बड़ी है तू बता दे. जिसके बाद पायल बताती हैं कि चिकू उनके लिए मदर्स डे पर एक खास कार्ड बनाकर लेकर आया है. जिस पर लिखा है, ‘आई लव यू मॉम’. जिसके बाद दोनों बच्चों के नाम पर डिस्कशन करने लगती हैं.
2 घंटे में आए बेहतरीन व्यूज
पायल के बेटे चीकू द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में महज 2 घंटे में 130K व्यूज आ चुके हैं. अरमान मलिक की फैमिली की इस बॉन्डिंग को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. साथ ही पायल के क्यूट मॉम अंदाज को भी लोगों का खासा प्यार मिल रहा है.
अरमान ने की हैं दो शादियां
अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. 2011 में वह पायल के साथ शादी के बंधन में बंधे, फिर उन्होंने 2018 में कृतिका से शादी की थी. सौतन होने के बावजूद पायल और कृतिका के बीच बेशुमार प्यार है. पायल और कृतिका एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़ी रहती हैं.