15th June 2023, Mumbai: यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम पायल मलिक है और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है. अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ रहती हैं और दोनों के बीच बहुत प्यार है. वहीं अरमान 4 बच्चों के पिता हैं. उनके तीन बेटे और एक बेटी है.
बेटे को दो शादियों की परमिशन देंगे अरमान?
हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर उनका बेटा बड़ा होकर दो शादियां करने का फैसला ले तो उनका क्या रिएक्शन होगा. क्या वो अपने बेटे को इस चीज के लिए परमीशन देंगे?
इस पर उन्होंने कहा- ‘इसके लिए तो मैं किसी को भी इजाजत नहीं दूंगा. बेटे को तो बिल्कुल भी नहीं करूंगा. मैं तो समाज को भी नहीं कर रहा. ये मेरे साथ हुआ, मैं नहीं कहता कि हर कोई करे. मेरा बेटा पहली शादी तो करे, उसके बाद तो उसकी पत्नी संभालेगी.’
बता दें कि अरमान मलिक आज यूट्यूब की दुनिया का बड़ा नाम बन गए हैं. हालांकि, उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. उन्होंने 8 साल तक मजदूरी की है. ईंटें भी उठाईं. लेकिन मेहनत से उन्होंने अपना एक मुकाम हासिल किया. वो अपनी दो शादियों की वजह से भी चर्चा में आए थे.
अरमान मलिक की पत्नी और बच्चों को किया गया ट्रोल
कुछ समय पहले ही अरमान की दोनों पत्नियों ने तीन बच्चों को जन्म दिया. उनकी पहली पत्नी ने जुड़वा बच्चे एक बेटा अयान और एक बेटी तूबा को जन्म दिया. वहीं दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बेटे जैद को जन्म दिया. वहीं बीते दिनों अरमान की पहली पत्नी ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोल्स को लताड़ लगाई थी. दरअसल, पायल मलिक और उनके बच्चों को ट्रोल किया गया था. जिसके बाद पायल काफी गुस्से में आ गई थीं और उन्होंने व्लॉग बनाकर ट्रोल्स खूब खरी-खोटी सुनाई थी. पायल ने तो गुस्से में ये तक कह दिया कि वो अब व्लॉग नहीं बनाएंगी.