क्या Rohit Sharma और Virat Kohli लेने वाले हैं क्रिकेट से सन्यास?

भारत के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट क�...

Apr 27, 2024 - 07:30
 0
क्या Rohit Sharma और Virat Kohli लेने वाले हैं क्रिकेट से सन्यास?

भारत के पूर्व दिग्‍गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी मर्जी से टी20 प्रारूप से संन्‍यास लेने के हकदार हैं। युवराज ने फैंस को ध्‍यान दिलाया कि विराट और रोहित भारतीय क्रिकेट के सच्‍चे सेवक रहे और उनके पास अपने लिए फैसला लेने का हक है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी तो उसमें पहले दो नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने की उम्‍मीद है। 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत की हार के बाद रोहित-विराट ने ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप के मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, दोनों ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज से पहले वापसी की।

युवराज सिंह ने कही यह बात

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी से बातचीत करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि रोहित-विराट के पास खुद का फैसला लेने का अध‍िकार है, लेकिन यह उन पर ही छोड़ देना चाहिए। युवराज सिंह चाहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल करिय से टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद संन्‍यास लें।

T 20 वर्ल्ड कप में भारत का कार्यक्रम

बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी। भारतीय टीम ग्रुप चरण के अपने मुकाबले अमेरिका के विभिन्‍न स्‍थानों पर खेलेगी। ग्रुप चरण के बाद सुपर 8 के मैच वेस्‍टइंडीज में खेले जाएंगे। भारतीय टीम टी20 खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। हाल ही में भारतीय टीम ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी प्रारूपों की सीरीज खेली थी और उम्‍मीद की जा रही है कि वो वहां की परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझ लेगी। वेस्‍टइंडीज की धीमी और नीची पिच पर रोहित और विराट का अनुभव काम आने की उम्‍मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow