बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर वह फिल्म मेकर अरबाज खान ने रविवार को मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से रचाई शादी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरा खान कई फिल्मों और टेलीविजन शो के लिए काम कर चुकी है। बताया जा रहा है की अरबाज़ शुरा की मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ मूवी के सेट पर हुई थी। हालांकि एक्टर ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया है इससे पहले भी एक्टर अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में थे जॉर्जिया एंड्रियानी जो कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड थी। उन दोनों के रिश्ते की बात अरबाज के बर्थडे पर तस्वीरें वायरल होने पर लोगों को पता चली थी। उसके बाद ही 2019 में एक्टर ने अपने रिश्ते की पुष्टि भी की थी लेकिन पिछले साल ब्रेकअप के अफवाहों के बीच दोनों ने चुप्पी साधी मगर जॉर्जिया ने इंटरव्यू में अपने और अरबाज के ब्रेकअप के बारे में खुलकर बताया।
आपको बता दे कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2016 मार्च में अलग होने का ऐलान किया था एक्ट्रेस के 29 साल के शादी टूटने पर लोगों को झटका भी लगा था। लेकिन दोनों ने तलाक का कारण सीक्रेट ही रखा। मलाइका अरोड़ा अभी अपने से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है दोनों की छुट्टियों की तस्वीर फैंस को खुश कर देती है बीच में दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें जोर- शोर से आ रही थी, लेकिन दोनों के साथ में तस्वीर सामने आने पर फैंस को राहत मिली । हालांकि अभी तक मलाइका ने अरबाज की शादी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है शादी की तस्वीर कई सेलिब्रिटीज ने शेयर किया दरअसल शादी अरबाज की बहन अर्पिता के घर में धूमधाम से हुई इसमें सलमान खान, सलमा खान, सलीम खान, सोहेल खान, निर्वान खान, अरहान खान, संजय कपूर, महीप कपूर, फराह खान, साजिद खान, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। अरबाज के 21 साल के बेटे अरहान भी शादी में मौजूद थे।