अरबाज खान अपनी पत्नी शोरा खान के साथ पोज दे रहे थे। इसी दौरान अचानक अरबाज खान का माथा भनक गया। अरबाज ने पैपराजी के एक फोटोग्राफर की क्लास लगा दी।
बॉलीवुड सितारों की झलकियां पाने के लिए अक्सर ही पैपराजी पीछे दौड़ते नजर आते हैं। रेस्टोरेंट हो या एयरपोर्ट सभी जगहों पर फिल्मी सितारों के फोटो और वीडियो लेने वालों की भीड़ देखने को मिलती है। हाल ही में पैपराजी की टीम अरबाज खान की भी फोटोज लेने पहुंची थी। अरबाज खान अपनी पत्नी शोरा खान के साथ पोज दे रहे थे। इसी दौरान अचानक अरबाज खान का माथा भनक गया। अरबाज ने पैपराजी के एक फोटोग्राफर की क्लास लगा दी।
पिछे क्या कर रहे हो?
हाल ही में अरबाज खान अपनी 25 साल छोटी पत्नी शोरा खान के साथ बाहर निकले थे। इसी दौरान अरबाज खान को देखकर उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। अरबाज खान और उनकी पत्नी शोरा खान की तस्वीरें लेने लगे। जब अरबाज खान जाने के लिए मुड़े तो पैपराजी ने उनकी पत्नी की पीछे से तस्वीरें लेना शुरू कर दीं इस बात को लेकर अरबाज खान को गुस्सा आ गया। अरबाज खान ने फोटोग्राफर को नसीहत देते हुए कहा कि आप पीछे से फोटो मत लीजिए। हालांकि अरबाज खान की नसीहत के बाद पैपराजी ने फोटो लेना बंद कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अरबाज खान फोटोग्राफर को डंटते नजर आ रहे हैं।
जान्हवी कपूर ने भी लगाई थी क्लास
बॉलीवुड सितारों में से जान्हवी कपूर ने भी हाल ही में पैपराजी को सही तरीके से फोटो लेने की नसीहत दी थी। जान्हवी कपूर पैपराजी को कहा था कि आप पीछे से गलत एंगल से फोटो मत लिया करिए, जान्हवी कपूर की इस नसीहत को लेकर भी पैपराजी को फटकार का सामना करना पड़ा था। जान्हवी कपूर के साथ पहले भी बॉलीवुड के स्टार्स ने पैपराजी को सही एंगल से फोटो और वीडियो क्लिक करने की भी सलाह दी थी। अब अरबाज खान भी पैपराजी पर सही एंगल से फोटो लेने को लेकर भड़कते नजर आ रहे हैं। अरबाज खान का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।