11th May 2023, Mumbai: लीजेंडरी सिंगर्स में शुमार एआर रहमान (AR Rahman) ने अपने गानों का रिक्रिएशन करने वाले सिंगर्स पर अलग अंदाज में चुटकी ली है. एआर रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जोकि 2017 के पोलर म्यूजिक प्राइज का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ब्रिटिश संगीतकार स्टिंग को अपने गाने ‘एवरी ब्रेथ यू टेक’ का बेहद खराब रिक्रिएशन सुनते दिखाया गया है. साथ ही एआर रहमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘मैं भी वहां रह चुका हूं.’
एआर रहमान ने शेयर किया ये वीडियो
जैसे ही एआर रहमान ने ये वीडियो ट्वीट किया वैसे ही यूजर्स ने गानों को रिक्रिएशन कर खराब करने वाले सिंगर्स को आड़ेहाथ लेना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि, ‘हां मैं आपकी भावनाएं समझ सकता हूं सर…आपके धैर्य को सैल्यूट.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘स्टिंग के चेहरे से ही उनके दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है.’ वहीं एक यूजर ने तो सवाल ही कर दिया और पूछा कि, ‘सर आखिर ये क्या हो रहा है आपके ज्यादातर गाने तेलुगु में ठीक उसी अंदाज में डब किए जा रहे हैं. क्या आप ये सब देख रहे हैं.’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘आजकल के यूट्यूबर्स और इंस्टा रील्स मेकर्स एआर रहमान के क्लासिक म्यूजिक को बर्बाद कर रहे हैं.’
बिना शॉर्टकट के किया काम – एआर रहमान
दरअसल 2020 में रहमान के गानों ‘हम्मा-हम्मा’ और ‘मसक कली’ का रिक्रिएशन किया गया था. जिसे लेकर रहमान ने टीसीरीज को ट्वीट कर निराशा जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि कोई शॉर्ट कट नहीं बल्कि बिना सोए काम, बार-बार लिखना और फिर बेहतर करना, 200 संगीतकार और 365 दिनों की मेहनत इतना सब करने के बाद कुछ ऐसा बनता है जिसे एक पूरी पीढ़ी याद कर सके.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एआर रहमान ने मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के गानों को आवाज दी है. ये फिल्म जो 28 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी. जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी, जयम रवि, तृषा, शोभिता धुलिपाला नजर आए थे.