8th May 2023, Mumbai: स्टारप्लस के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में लगातार कुछ ना कुछ नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं जो ऑडियंस को शो से जोड़े रहते हैं. फिलहाल इस शो में डिंपी और समर की शादी के ट्रैक के साथ काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है. वहीं अब इस शो में बॉलीवुड के बेहद फेमस सिंगर कुमार शानू भी नजर आने वाले हैं.
‘अनुपमा’ शो में अपने गानों से मदहोश करेंगे कुमार शानू
‘अनुपमा’ शो के अपकमिंग एपिसोड में तितली को अनुपमा के साथ लीजेंड सिंगर कुमार शानू से मिलते हुए दिखाया जाएगा. ऐसे में मशहूर सिंगर कुमार शानू, अनुपमा और तितली को एक साथ स्क्रीन पर देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. शो में कुमार शानू अपने गानों से महफिल जमाते हुए नजर आएंगे. दरअसल कुमार शानू शो में अनुपमा के बेटे समर की शादी के मौके पर अपने फेमस गानों से समां बाधेंगे. कुमार सानू शो में अपने हिट गानों ‘धीरे धीरे से’, ‘दिल है की मानता नहीं’, टये काली काली आंखेंट और ‘तेरे इश्क में नचेंगे’ जैसे सॉन्गस पर दर्शकों को मदहोश करेंगे.
‘अनुपमा शो’ के एक्सपीरियंस पर क्या बोले कुमार शानू
वहीं कुमार सानू ने ‘अनुपमा शो’ पर अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है. उन्होंने कहा, “अनुपमा में शामिल होना एक अमेजिंग एक्सपीरियंस था. कॉन्सेप्ट कुछ अलग है और मैं हर पल को एंजॉय कर रहा हूं. रुपाली गांगुली और नेहा सोलंकी के साथ शूटिंग करना एक वंडरफुल एक्सपीरियंस है. तितली शो में पुनर्जीवित किये गए ‘धीरे धीरे से’ के लिए मिले प्यार और सराहना के लिए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं. अनुपमा सबसे प्यारा शो है और इसका हिस्सा बनने पर मुझे प्राउड है.”
बता दें कि अनुपमा को रजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया है. यह शो सोमवार से रविवार रात 10 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता है.
अनुपमा को गुरुमां ने घोषित किया उत्तराधिकारी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में गुरुमां बड़ा ऐलान करती हैं और अनुपमा को अपने अमेरिका के गुरुकुल का उत्तराधिकारी घोषित कर देती है. ये सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे. हालांकि गुरुमां के साथ आए नकुल को ये नागवार गुजरेगा और उसकी आंखों में आंसू भी आ जाएंगे और वो सोचेगा कि उसने बचपन से गुरुमा की सेवा की लेकिन उन्होंने अनुपमा को अपना उत्तराधिकारी चुन लिया. वह जलन से भर जाएगा.