12th May 2023,Mumbai: टीवी सीरियल अनुपमा में काम करने के बाद गौरव खन्ना काफी पॉपुलर हो चुके हैं. अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी ने गौरव खन्ना के करियर को पीक पर ला खड़ा किया है. अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) को खूब शोहरत हासिल हुई है. हाल ही में गौरव खन्ना को उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते देखा गया है. आकांक्षा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बप्पा के दर्शन करते हुए एक तस्वीर साझा की जिसके साथ उन्होंने गणपति बप्पा मोरिया वाला स्टीकर भी शेयर किया.
बप्पा के दर्शन करने पहुंचे अनुज
आप देख सकते हैं बप्पा के नाम का चोला ओढ़े दोनों पति पत्नी बप्पा के दर्शन करने के लिए एक साथ पहुंचे हैं. गौरव खन्ना को इस दौरान वाइट शर्ट में देखा जा सकता है तो वहीं उनकी पत्नी वाइट कुर्ते में नजर आ रही हैं. दोनों के हाथ में बाबा का प्रसाद दिखाई दे रहा है. वायरल हो रही इस तस्वीर में जहां गौरव खन्ना कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं तो वहीं आकांक्षा बप्पा की भक्ति में लीन उन्हीं को निहारती दिखाई दे रही हैं.
बात करें गौरव खन्ना आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की तो यह कपल टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट वेबल कपल में से एक है. एक दूसरे को कई सालों तक डेट करने के बाद आकांक्षा गौरव ने साल 2016 में शादी रचाई थी. गौरव और आकांक्षा की शाही शादी कानपुर में रचाई गई थी. आए दिन गौरव खन्ना पत्नी के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं. तो वहीं अनुपमा के साथ भी उनकी कई तस्वीरें दर्शकों का दिल जीत जाती हैं. गौरव खन्ना अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते.