न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए बीती रात मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिस्पेशन होस्ट किया था. स्टार-स्टडेड इवेंट में करीना कपूर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, रणवीर सिंह, नीतू कपूर, काजोल, अजय देवगन, आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर सहित तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. फिलहाल सिड-कियारा के मुंबई रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सिद्धार्थ और कियारा के साथ तस्वीरों में रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भी एक साथ पोज देते हुए नजर आए.
सिड-कियारा के रिसेप्शन में आदित्य-अनन्या ने दिए एक साथ पोज
मनीष मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सिड-कियारा के रिस्पेशन से एक ग्रुप तस्वीर शेयर की है. पिक्चर में उन्हें, केजेओ, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ-कियारा के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. खास बात ये है कि ग्रुप पिक्चर में आदित्य और अनन्या को एक-दूसरे के साथ खड़े हुए पोज देते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अनन्या और आदित्य ने पार्टी में अलग-अलग एंट्री ली थी.
आदित्य-अनन्या ने ब्लैक में की थी ट्वीनिंग
लुक की बात करें तो सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में अनन्या और आदित्य दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आए. इस मौके पर जहां अनन्या एक ब्लैक कलर की रफल साड़ी कैरी की थी जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं आदित्य रॉय कपूर ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग ब्लेज़र और पैंट में डैपर लग रहे थे.
कई मौकों पर साथ स्पॉट किए गए हैं आदित्य-अनन्या
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के लिंकअप की खबरें तब से सुर्खियों में हैं जब अनन्या ने कॉफी विद करण 7 में करण जौहर को बताया था कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर हॉट लगते हैं. केजेओ ने उनसे ये भी पूछा था कि उनके और आदित्य के बीच क्या चल रहा है. केजेओ ने उस दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने अनन्या और आदित्य को उनकी एक पार्टी में देखा था. इस पर अनन्या ने कहा था, “नहीं, नहीं, आपने कुछ नहीं देखा.” इसके बाद आदित्य और अनन्या को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी साथ देखा गया था, इसके बाद से ही दोनों के डेटिंग के रूमर्स बी टाउन में छाए हुए हैं.