16th May 2023, Mumbai: अमृता राव आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अमृता राव ने आरजे अनमोल (RJ Anmol) से हुई अपनी शादी (Marriage) को लेकर कुछ चौकाने वाली बातें शेयर की है. एक्ट्रेस (Actress) ने ये बाते कपल ऑफ थिंग्स के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड में शेयर की है. आइए जानते हैं कि अमृता राव (Amrita Rao) ने कौन सी बातों को शेयर किया है?
अमृता राव का खुलासा
कपल ऑफ थिंग्स के एनिवर्सरी स्पेशल एपिसोड पर अमृता राव ने बात करते हुए कहा कि, ‘हमने मशहूर इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी. हमारी शादी पर महज 1.5 लाख रुपए ही खर्च हुए थे. इन रुपओं में हमारे वेडिंग आउटफिट्स, वेन्यू, ट्रैवल और बाकी के अदर्स खर्चे शामिल थे.’
आरेज अनमोल की चाहत
अपनी बात को जारी रखते हुए अमृता ने आगे कहा कि, ‘मैं और अनमोल अपने खास अवसर के लिए डिजाइनर कपड़े पहनने के बजाय पारंपरिक लिबास पहनना चाहते थे. हमने महज 3000 की ट्रेडीशनल ड्रेस खरीदी और शादी के वैन्यू को 11 हजार में तय किया. हमारी शादी में बस हमारे करीबी फैमिली मेंबर्स और कुछ फ्रेंड्स ही मौजूद थे.’ इसके साथ आरजे अनमोल ने कहा कि, ‘हम अपनी शादी को बहुत ही शांत रखना चाहते थे, और ये चीज लोगों के बजट को सेलेक्ट करने में मदद करेगी. इस चीज से लोग कम खर्च में बेहतरीन शादी कर सकते हैं.’
अमृता राव का फिल्मी सफर
अमृता राव (Amrita Rao) भले ही अब मूवीज में कम नजर आती हो, लेकिन वो कुछ बहुत ही फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने फिल्मी सफर में ‘मैं हूं ना (Main Hoon Na)’, ‘इश्क विश्क (Ishq Vishk)’, ‘जॉली एलएलबी (Jolly LLB)’ और ‘विवाह (Vivah)’ जैसी एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज (Movies) में काम कर चुकी हैं.