7th June 2023, Mumbai: अमृता राव ने बॉलीवुड में कम ही फिल्में की है. एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. लेकिन विवाह फिल्म ने उन्हें रातो-रात सुपरस्टार बना दिया. विवाह में अमृता राव के साथ शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. वहीं पूनम ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी, जो आज तक कायम है.
रिश्तों की लगी थी लाइन
विवाह में अमृता राव के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिम जैसी बहू की डिमांड बढ़ गई थी. इतना ही नहीं रियल लाइफ में भी अमृता के घर रिश्तों की लाइन लग गई थी. कनाडा से लेकर अमेरिका तक, से उनके लिए शादी के प्रपोजल आने लग गए थे. अमृता के पास लड़के अपनी मां और घरबार की तस्वीरें तक भेजने लगे थे.
विदेशों से लड़कों न भेजे प्रपोजल
अमृता राव ने राजश्री प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने कई बातों का खुलासा किया था. विवाह के बाद उनके जीवन में आए इस दिलचस्प फेज के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने बताया था,
‘जब विवाह रिलीज हुई तो मेरे पास इतने शादी के ऑफर आने लगे थे कि मैं परेशान हो गई थी. उस समय स्मार्ट फोन नहीं होते थे, इसलिए लोग मुझे खत भेजते थे. ज्यादातर लेटर कनाडा और अमेरिका के लोगों से मिलते थे’