2nd April, 2023 Mumbai: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट की कई वीडियोस इंटरनेट के गलियारों पर वायरल हो रही हैं. जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड कीबड़ी-बड़ी हस्तियां मस्ती भरे माहौल में नजर आ रही हैं. इस इवेंट का खास मेहमान बनते हुए शाहरुख खान ने भी स्टेज पर अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से दर्शकों को अपने सुपरहिट गाने पर नचा डाला है. इवेंट की इनसाइड वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ स्टेज पर अपनी फिल्म पठान के सुपरहिट गाने झूमे जो पठान पर झूमते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान के इस एनर्जी लेवल को देख सामने खड़ी ऑडियंस जोरो से झूम उठी है और हर कोई उनको अपने कैमरे में कैद करने में लग जाता है.
पठान बने शाहरुख ने जमाई महफिल
शाहरुख खान इस वीडियो में अपने सुपरहिट गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस पार्टी के कई और मजेदार वीडियो इंटरनेट के गलियारों पर वायरल हो रहे हैं जिसमें शाहरुख खान और वरुण धवन को रणवीर सिंह के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान ने स्टेज पर केवल अपने ही गाने पर नहीं बल्कि एपी ढिल्लों के गाने पर भी परफॉर्मेंस दी है. अंबानी फैमिली का ये इवेंट काफी शानदार रहा है. इस इवेंट में बॉलीवुड का हर दूसरा सितारा पहुंचा है और अपनी मौजूदगी से इस इवेंट में चार चांद लगाए हैं.
यूं तो शाहरुख खान को मेन एंट्रेंस से आते हुए कैप्चर नहीं किया गया लेकिन इनसाइड पार्टी की तस्वीरों और बीडियोस में आप किंग खान को मस्ती करते देख सकते हैं. किंग खान का यह दिलखुश अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. वैसे मानना पड़ेगा 57 की उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद भी शाहरुख खान का एनर्जी लेवल बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. बेशक वो इस वीडियो में सांस फूलने की बात कर रहे हैं लेकिन उनको देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि वह बॉलीवुड में आए यंग स्टार्स से एक कदम भी पीछे हैं.