अक्षय कुमार और इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे. मोस्ट अवेटेड फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल दोनों एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं गुरुवार को अक्षय और इमरान ‘सेल्फी’ का नए अंदाज में प्रमोशन करते हुए स्पॉट हुए. दरअसल दोनों स्टार्स मुंबई मेट्रो में फैंस से मिले और चलती ट्रेन के अंदर दोनों स्टार्स ने अपने गाने पर जमकर डांस भी किया.
मेट्रो के अंदर अक्षय और इमरान ने किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय और इमरान अपनी सिक्योरिटी के साथ एक न्यू ओपन हुए मुंबई मेट्रो स्टेशन के अंदर एंट्री करते नजर आ रहे हैं. एक्टर्स एक प्वाइंट पर ट्रेन को दौड़ते हुए पकड़ते दिखाई देते हैं. इसके बाद ट्रेन के अंदर उन्हें एक फ्लैश मॉब ज्वाइन करता है और इसके बाद सभी अपनी सीटों से उठकर फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस करते नजर आते हैं. इस दौरान जम्पर, ब्लैक कैप और मास्क के साथ ग्रे ट्रैक पैंट पहने अक्षय और ब्लू डेनिम और जैकेट पहने इमरान ने 1 फरवरी को रिलीज़ हुए इस गाने के हुक स्टेप पर परफॉर्म किया.
‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है सेल्फी का सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी’
बता दें कि ‘सेल्फी’ का ‘मैं खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 1994 में आई एक्शन-कॉमेडी ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक है. ओरिजनल सॉन्ग में अक्षय और सैफ अली खान ने दमदार डांस किया था. वहीं 2023 के वर्जन में अक्षय तो हैं लेकिन इस बार सैफ की जगह इमरान हाशमी ने उनके साथ स्टेप मैच किए हैं.
मलयालम फिल्म की रीमेक है ‘सेल्फी’
वहीं ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक है जिसमें सूरज वेंजारामूडु और पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन ‘सेल्फी’ के को-मेकस भी हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह फिल्म में कैमियो में दिखाई देंगे. ‘सेल्फी’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है और इसमें डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी हैं. ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.