18th May 2023, Mumbai: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. वह बेटी आराध्या के साथ कान्स के लिए रवाना हो गई हैं. मंगलवार की रात को ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. मां-बेटी की जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कुछ लोग ऐश्वर्या और आराध्या के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ सेम हेयरस्टाइल के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. उन्होंने ओवरसाइज्ड ब्लैक जैकेट पहना था. इसके साथ उन्होंने बाल खुले छोड़े थे. वहीं आराध्या के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम के साथ पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी थी. इसे उन्होंने डेनिम जैकेट से कंप्लीट किया. आराध्या की जैकेट पर बैक में A लिखा हुआ था. वहीं सेम हेयरस्टाइल में आराध्या नजर आईं. ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही सेम हेयरस्टाइल और लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
यूजर्स ने कही ये बात
ऐश्वर्या और आराध्या के वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘काश अब कोई दूसरा हेयरस्टाइल देखने को मिल जाए.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ऐश को क्या हो गया है? सेम ड्रेसअप, सेम हेयरस्टाइल. ऐसा लगता है उनकी लाइफ बोरिंग हो गई है. अब कुछ चेंज की जरुरत है.’
बता दें कान्स फिल्म फेस्टिवल की 16 मई से शुरुआत हो चुकी है. आज रेड कार्पेट पर सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और उर्वशी रौतेला ने वॉक किया. इन इंडियन सेलेब्स के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 में नजर आईं थीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ तृषा कृष्णन, विक्रम अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है.