17th May 2023, Mumbai: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन शेखर सुमन आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच शेखर सुमन (Shekhar Suman) अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गए है. शेखर सुमन ने अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनके बेटे अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) के रिलेशनशिप में अपने रोल को लेकर कुछ बातों का खुलासा किया है.
शेखर सुमन का खुलासा
अपने बेटे अध्यन सुमन और कंगना रनौत की रिलेशनशिप को लेकर शेखर सुमन ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं उनके बारे सब कुछ जानता था, लेकिन मैंने खामोश रहना ज्यादा सही समझा. मैं चाहता था कि मेरा बेटा ही इस मैटर को हैंडल करे.’
अपनी बात को जारी रखते हुए शेखर सुमन ने आगे कहा कि, ‘मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ नहीं था. मैं कभी किसी रिलेशन के खिलाफ नहीं हूं, इसलिए मुझे उनके ब्रेकअप के लिए किसी को भी दोष नहीं देना चाहिए.’
इसके आगे शेखर सुमन ने कहा कि, ‘इस बारे में मैंने कभी भी कंगना रनौत से तक बात नहीं की. मैं बस यही जानता हूं कि ये उनका मैटर है और उन्हीं को सॉल्व करना चाहिए. मैं ऐसा पिता नहीं हूं जो ये किसी से ये कहे कि ‘तुमने मेरे बच्चे के साथ?’ ये सब लाइफ है कि इंसान कभी अपने पहले रिलेशन में कामयाब हो जाता है तो कभी फेल.’
अपनी बात को खत्म करते हुए शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने कहा कि, ‘इसमे अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) की न गलती है और न ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की. ये सब हालात का किया है. कभी हालात अच्छे हो जाते हैं और कभी को बुरे भी.’