हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े किसी सुपरस्टार की बात की जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) का नाम टॉप पर शामिल होगा. सलमान इंडस्ट्री के उन चुनिंदा फिल्म कलाकारों में से एक हैं, जिनसे जुड़ी हर एक जानकारी को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. इतना ही नहीं सलमान खान के इन चाहने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है. ऐसे में सलमान के इन फैंस के लिए हम एक बड़ी अपडेट लेकर आए हैं, जोकि भाईजान की वॉच से जुड़ी है. हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss) के दौरान सलमान खान ने एक ऐसी वॉच पहनी है, जिसकी कीमत आपको यकीनन चौंका के रख देगी.
सलमान खान ने पहनी इस कंपनी की घड़ी
हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक ब्लू वॉच काफी चर्चा में रही, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई गई. ऐसे में अब भला सलमान खान की वॉच को लेकर कैसे बात न की जाए, हाल ही में समाप्त हुए टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के बाद सलमान ने तमाम कंटेस्टेंट्स के साथ फोटोशूट कराया. इस दौरान सलमान खान की घड़ी पर सबकी नजर पड़ी और इसके साथ ही सलमान खान की इस वॉच की जानकारी लेकर हम आपके पास आए हैं.
दरअसल इंडियन वॉच कॉनेसर नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने हाल ही में सलमान खान की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान खान के हाथ में नजर आ रही वॉच आपको आसानी से दिख जाएगी. इंडियन वॉच कॉनेसर के मुताबिक सलमान की ये वॉच फेमस वॉच कंपनी रोलेक्स (Rolex) की है, जो मॉडल YACHT है.
सलमान के पास इतनी महंगी वॉच
इसके साथ ही सलमान की इस वॉच पर 18 कैरेट गोल्ड का केस भी लगा हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) की इस वॉच की रिटेल वैल्यू इंडियन वॉच कॉनेसर के अनुसार 28 लाख 90 हजार है. जबकि इस वॉच की मार्केट वैल्यू करीब 35 लाख रुपये है. ऐसे में आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि सलमान खान की इस घड़ी के बदले में आम आदमी आराम से एक घर या फ्लैट खरीद सकता है.