15th May 2023, Mumbai: फिल्म ‘बरसात’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने लंबे बाल और क्यूट स्माइल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी शुरुआती फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. वहीं आगे चलकर अभिनेता ने कुछ हिट फिल्में भी दीं, लेकिन उनके करियर में तब ग्रहण लग गया जब उन्होंने एक के बाद एक लगातार 6 फ्लॉप फिल्में दीं. ऐसा लग रहा था मानों अब उनका बॉलीवुड करियर खत्म होने वाला है. वहीं उन्होंने अपने करियर में कुछ गलतियां भी कीं जिसका शायद उन्हें आज भी पछतावा होगा.
आश्रम सीरीज से एक बार फिर खुली थी बॉबी की किस्मत
प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के बाद से बॉबी देओल का फिल्मी करियर एक बार फिर उड़ान भरने लगा है. इस वेब सीरीज से उन्होंने ओटीटी पर कदम रखा और यहां उन्होंने अपने अभिनय से दर्शको को कायल कर दिया. ‘आश्रम’ का 3 पार्ट आ चुका है और चौथे का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम बात बॉबी के उस गलती की करेंगे जिसका मलाल आज भी उन्हें जरूर होगा. अभिनेता को साल 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ का ऑफर मिला था. करीना कपूर और शाहिद कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.
करीना कपूर की इस फिल्म को ठुकरा चुके हैं बॉबी
रिपोर्ट्स की मानें तो डेट्स ना होने के चलते बॉबी ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. करीना कपूर की ये फिल्म बॉबी के हिस्से आ जाती तो शायद उनका करियर आज कोई और करवट ले चुका होता. खैर शायद अभिनेता के हिस्से कुछ फ्लॉप फिल्में लिखी थीं, तभी तो ‘जब वी मेट’ के ठुकराने के बाद उनकी एक के बाद एक करीब 6 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. 2007 में आई फिल्म ‘नकाब’, ‘नन्हे जैसलमेर’, ‘चमकू’, ‘एक द पावर ऑफ वन’, ‘वादा रहा’ और 2010 में आई ‘हेल्प’ ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं.
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने इसके बाद भी तमाम फिल्मों में काम किया लेकिन करियर में वो सफलता और चमक उन्हें मिल नहीं पाईं जिसकी उन्हें दरकार थी. खैर आज बॉबी देओल की किस्मत ने उन्हें ‘आश्रम’ के साथ एक और मौका दिया है और वो इसके साथ एक बार फिर से अपने चाहने वालों के दिल पर राज कर रहे हैं.