29th March, 2023 Mumbai बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्टर का एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी से विवाद चल रहा है. नवाजुद्दीन ने हाल ही में आलिया सिद्दीकी और अपने भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज कराया है. इस बीच फिल्म मंटो में नवाजुद्दीन के साथ काम कर चुकीं नैंसी ठक्कर ने एक्टर का सपोर्ट किया है.
फैमिली खराब कर रही नवाजुद्दीन की छवि
डीएनए के साथ बातचीत में नैंसी ठक्कर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कहा, ‘किसी ऐसे व्यक्ति को देखकर बहुत दुख होता है जिसने कामयाब होने के लिए बहुत मेहनत की है और अब परिवार के द्वारा उनकी छवि खराब की जा रही है. मुझे ये बहुत बेतुका लगता है कि आपसी मतभेद को सोशल मीडिया पर ले जाया गया. उनका आपसी विवाद डिबेट और गपशप का विषय बन गया है. रिलेशनशिप में होने के चलते आपको एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए.’
नवाजुद्दीन पर लगे आरोपों पर विश्वास करना मुश्किल
नैंसी ने आलिया सिद्दीकी के इस दावे पर भी रिएक्शन दिया कि नवाजुद्दीन अपने बच्चों को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए उनका इन सब से जूझते हुए देखना बहुत मुश्किल है. मैं उन्हें ‘गर्मजोशी से भरा, प्यार करने वाला और केयरिंग शख्स के रूप में जानती हूं. मेरे लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह इस तरह का पिता या पति हो सकते हैं’.
किसी को नहीं है उनकी इमेज खराब करने की अनुमति
नैंसी ठक्कर का कहना है कि एक एक्टर को अपनी छवि बनाए रखनी होती है और इसे खराब करने की अनुमति किसी को नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में लगता है कि वह इसके लायक बिल्कुल नहीं है. मैं उनके लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक हो जाए और वह इन सभी परेशानियों से बाहर निकल जाएं’. मालूम हो कि इससे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सपोर्ट किया था.