18th May 2023, Mumbai: एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने अपने लिए नया अपार्टमेंट खरीद लिया है. ईटी टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो खबर है कि आलिया की सास नीतू ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक शानदार 4BHK फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत 17.4 करोड़ रुपए है. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक नीतू कपूर ने 1.04 करोड़ रुपए की स्टैंप ड्यूटी की पेमेंट करते हुए 10 मई को अपार्टमेंट अपने नाम रजिस्टर करा लिया है. 3387 वर्ग फुट में फैले इस घर में तीन पार्किंग एरिया है.
बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि आलिया भट्ट ने बांद्रा में एक नया फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत 37 करोड़ रुपए है. इसके अलावा आलिया ने दो और फ्लैट खरीदे हैं. ये फ्लैट आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को तोहफे में दिए हैं. जानकारी के मुताबिक आलिया और रणबीर कपूर भी अपने नए घर के कंस्ट्रक्शन को देख रहे हैं.
‘जुग जुग जियो’ से की बड़े पर्दे पर वापसी
नीतू कपूर ने पिछले साल ही बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में बेहतरीन अभिनय का सबूत देते हुए नीतू ने अपने फैंस को खुश कर दिया. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन ने भी मुख्य किरदार अदा किए. नीतू कपूर को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश हुए और अब वे नीतू की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी आलिया
आलिया भट्ट की बात करें तो वो इन दिनों अपने काम में काफी बिजी हैं. आलिया ने इसी साल मेट गाला में डेब्यू किया है. वहीं कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सियोल में एक ब्रांड के लिए एक फैशन शो में हिस्सा भी लिया था. उनकी वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी. वहीं रणबीर कपूर इन दिनों ‘एनिमल’ की शूटिंग कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही उनकी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज हुई है जिसमें वो श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई दिए थे.