मुंबई :
सावन का महीना चल रहा है। चारों ओर भगवान शिव की उपासना में कहीं कांवड़ यात्रियों का जत्था दिख रहा तो कहीं पर सोमवार को मंदिरों में भीड़। फिल्मी सितारे भी भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीवी परदे की मशहूर अभिनेत्री सीमा आनंद भी शिव भक्ति में लीन नजर दिखाई दे रही हैं। हाल ही में इस अभिनेत्री ने बाबा अमरनाथ की यात्रा पूरी की है। सीमा आनंद को मशहूर धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी में इमरती देवी के किरदार में काफी ख्याति मिली है। हालांकि अभी इस धारावाहिक में वो नजर नहीं आ रही है, कारण अभी तक कुछ साफ नहीं है।
बाबा बर्फानी के दर्शन करके मुंबई लौटी सीमा आनंद ने बताया कि वो फिर से कलर्स के धारावाहिक परिणीति के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए ये सूचना पहले ही दे दी थी जिससे फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला। फैंस एक ओर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर उन्हें इस बात की भी नाराजगी है कि वो इमरती देवी के किरदार से दूर क्यों हो गई। धरतीपुत्र नंदिनी धारावाहिक में उनके किरदार को काफी अहम माना जा रहा था। सूत्रों से पता चला है कि उनका ट्रैक अभी खतम नहीं हुआ है, आगे उनकी एंट्री हो भी सकती है। अभी के लिए फिलहाल वो कलर्स के लव ड्रामा परिणीति में दिखाई देने वाली है।
अभिनेत्री सीमा आनंद का यह किरदार इमरती देवी के किरदार से काफी अलग होने वाला है। जिसके लिए दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार में हैं।
सीमा आनंद के इमरती देवी का किरदार भले ही नेगेटिव रहा हो मगर वो असल जिंदगी में काफी आध्यात्मिक और सरल स्वभाव की है। उनका मिजाज काफी मिलनसार है। इसके अलावा वो कई पंजाबी धारावाहिक और बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
रिपोर्ट – विवेक रंजन सिंह