रश्मिका मंदाना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही मशहूर एक्ट्रेस है उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना दिया है। एक्ट्रेस ने 5 अप्रैल को अपना 28 वां जन्मदिन मनाया रश्मिका मंदाना हिंदी सिनेमा में भी डेब्यू कर चुकी है और वह हिंदी सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है वह हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में दिखी थी एनिमल में उनके रोल को काफी सराहा गया था। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर को लेकर बताया कि फिल्म में अपना कैरियर बनाना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा।
परिवार थे एक्टिंग के खिलाफ
रश्मिका का जन्म कर्नाटक के कुर्ग में हुआ था उनके पिता का कुर्ग में एक बिजनेस था। पर उन्हें पैसों की हमेशा दिक्कत बनी रहती थी उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे। रश्मिका का बचपन भी गरीबी में बीता उनके परिवार रश्मिका के एक्टिंग में जाने के खिलाफ थे। उनके पिता का मानना था की एक्टिंग पुरुषों का काम है। रश्मिका ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को समझाया उसके बाद उनके पिता उसके इस निर्णय से सहमत हो गए अब वह रश्मिका के सफलता को देखकर काफी खुश होते हैं।
फिल्मी करियर
बात करें रश्मिका के फिल्मी करियर की तो उसने 2016 में कन्नड़ सिनेमा में ‘किरिक पार्टी’ नामक फिल्म से डेब्यू किया था यह फिल्म काफी हिट हुई थी इसके बाद 2018 में चालो नामक फिल्म से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया। परंतु रश्मिका के करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने का काम उसकी तेलुगू फिल्म गीता गोविंदम ने किया जो की ब्लॉकबस्टर हिट रही थी इसी फिल्म ने रश्मिका को काफी मशहूर बना दिया।
इसके बाद साउथ फिल्म पुष्पा ने रश्मिका के करियर को नई ऊंचाई दी जिसमें वे एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई इस फिल्म में रश्मिका की एक्टिंग को काफी सराहा गया।
फिल्म गुड बाय से किया हिंदी सिनेमा में डेब्यू
बात करें रश्मिका के हिंदी सिनेमा की तो उसने फिल्म गुड बाय से डेब्यू किया यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में दिखी। 2023 में वह रणबीर कपूर के साथ एनिमल मूवी में स्क्रीन शेयर किया।
अपने 8 साल के करियर में रश्मिका ने अपने एक्टिंग के दम पर सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस में अपना नाम दर्ज किया।