ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय ने 9 फरवरी को गोवा में एक इंटिमेट वेडिंग की थी. न्यूली वेड कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं. वहीं अब इस प्यारे जोड़े ने अब अपनी ड्रीमी वेडिंग की के खूबसूरत वीडियो भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
अभिषेक और शिवालिका ने शादी की वीडियो की शेयर
वीडियो में दूल्हा बने अभिषेक पाठक व्हाइट शेरवानी में डैशिंग लग रहे हैं वहीं शिवालिका ट्रेडिशनल रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शादी में हर चीज काफी एलिगेंट रखी गई थी. वीडियो में शादी के दौरान कपल फन मोड में नजर आ रहा है. दोनों एक दूसरे को हग और किस शेयर करते हैं और एक-दूसरे से मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक और शिवालिका की शादी का वीडियो किसी सपने से कम नहीं लग रहा है.
अभिषेक और शिवालिका शादी की वीडियो है बेहद खास
अभिषेक और शिवालिका की रॉयल वेडिंग की वीडियो की शुरुआत में वेन्यू में की गई डेकोरेशन की झलक दिखाई गई है. इसके बाद शिवालिका नजर आती हैं जो बताती हैं कि उन्होंने अभिषेक पाठक से ही शादी के बारे में सोचा था. इसके बाद शिवालिका बड़ा सा घूंघट ओढे दुल्हन के लिबास में एंट्री करती है. उन्हें देखकर दूल्हे मिया अभिषेक डांस करते हैं. इसके बाद वे शिवालिका का घूंघट हटाते हैं और उन्हें गाल पर किस करते नजर आते हैं. बाद में दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. इसके बाद वीडियो में कपल पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेते हुए नजर आता है. इस दौरान न्यूली वेड कपल की खुशी देखते ही बन रही है.
शिवालिका और अभिषेक ने शेयर की थीं शादी की तस्वीरें
इससे पहले न्यूली वेड कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की की थी. साथ ही कैप्शन में लिखा था, “आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है. डेस्टिनी,फेट और स्टार्स में क्या लिखा है इससे बहुत कुछ लेना-देना है. कल शाम 9 फरवरी 2023 को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े. यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे मैजिक पल रहेगा! प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने और इस नई जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.”
अभिषेक पाठक और शिवालिका वर्क फ्रंट
‘दृश्यम 2’ को मिली सुपर सक्सेस की वजह से अभिषेक पाठक के लिए 2022 शानदार साल रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था. इसमें अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता थे. यह फिल्म निशिकांत कामत की 2015 में आई फिल्म ‘दृश्यम’ का सीक्वल थी. वहीं शिवालिका ओबेरॉय ने वर्धन पुरी के साथ ‘ये साली आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने ‘खुदा हाफिज’ की दो इंस्टॉलमेंट में भी काम किया है. अभिषेक पाठक ‘खुदा हाफिज’ के मेकर थे और वे इसी फिल्म के सेट पर उन्हें शिवालिका से मोहब्बत हो गई. अब इस जोड़े ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया है.