Met Gala Indian Celebrities List: आखिर जिस पल का इंतजार सबको बेसब्री से था वो आज शुरू होने जा रहा है. फेमस फैशन इवेंट मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) का आयोजन आज होना है. हर बार की तरह इस बार भी मेट गाला फैशन इवेंट में भारतीय सिनेमा के तमाम सेलेब्स का मेला लगने वाला है, जो रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन-कौन इंडियन सेलेब्स हैं, जो मेट गाला के रेड कार्पेट पर नजर आएंगे.
ये इंडियन सेलेब्स मेट गाला में आएंगे नजर
इस बार का मेट गाला फैशन इवेंट काफी खास होने वाला है. जिसके लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. खास बात ये कि इस साल मेट गाला फैशन इवेंट के रेड कार्पेट पर हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी बड़ी अदाकारा अपने हुस्न का जलवा बिखरेती हुईं नजर आएंगी हैं. ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस किस अंदाज में मेट गाला के रेड कार्पेट पर एंट्री लेती हुईं दिखाई देंगी.
खास बात ये है कि आलिया भट्ट इस बार के मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करेंगी. जबकि प्रियंका और दीपिका बीते समय में ये कारनाम कर चुकी हैं. हालांकि अभी तक मेट गाला के इंडियन सेलेब्स की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन ये अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार भी प्रियंका चोपड़ा जोनास , दीपिका पादुकोण और भारत के दिग्गज बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी मेट गाला में लौट सकती हैं.
क्या है इस बार के मेट गाला की थीम
इस बार का मेट गाला फैशन इवेंट मशहूर फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को समर्पित है. जिसके चलते इस बार के मेट गाला की थीम कार्ल लेगरफेल्ड-ए लाइन ऑफ ब्यूटी रखी गई है. मालूम हो कि साल 2019 में कार्ल का निधन हो गया था. न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) का आयोजन आज शाम भारतीय समयानुसार 6:30 बजे से हो जाएगा.