आमिर खान की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी। इससे आमिर को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इससे उबरने के लिए उन्होंने कुछ दिन का एक्टिंग ब्रेक लिया। फिर अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ अनाउंस की। तो चलिए इस फ़िल्म से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारी आपको देते हैं।
डाउन सिंड्रोम से जुडी है कहानी
आमिर ने बताया, कि उनकी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू हो गई है। ये कॉन्क्लेव दिल्ली में हुआ था। अब आमिर अपनी फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल भी दिल्ली में पूरा करेंगे। इसमें उनके साथ 11 बच्चे होंगे। ऐसा कहा जा रहा है ये शूट मई में शेड्यूल है। हालांकि इसकी कोई एक तारीख अभी तक नहीं दी गई है। कुछ समय पहले इसकी कहानी के बारे में भी अपडेट आया था। इसमें कहा गया था कि ये ‘तारे जमीन पर’ की तरह ही ये फिल्म भी एक बीमारी पर फोकस करेगी। इस बार ये डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। रिपोर्ट में कहा गया था कि आमिर इस सब्जेक्ट को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ हैंडल करना चाहते हैं। साथ ही एक ऐसा इंपैक्ट पैदा करना चाहते हैं, जो कि उन लोगों के लिए मददगार साबित हो, जो इस सिंड्रोम से जूझ रहे हैं।
आया फिर एक नया अपडेट
अब फिल्म की कहानी पर एक नया अपडेट आया है। इसके अनुसार पैरालंपिक गेम्स इस फिल्म का मेजर चंक होगा। इसके लिए करीब एक महीने का शूट शेड्यूल किया जाएगा। अलग-अलग पैरालंपिक गेम्स के बच्चे इस शूट का हिस्सा होंगे। इसे दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर शूट किया जाएगा। इनमें लाल किला, लोधी गार्डन, पुरानी दिल्ली और त्यागराज स्टेडियम प्रमुख हैं। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख लीड रोल में होंगी। आरएस प्रसन्ना डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे। ‘सितारे जमीन पर’ को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने की संभावना है। आमिर इसके अलावा एक बड़ी फिल्म प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, इसमें उनका कैमियो भी होगा। ये सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘लाहौर 1947’ है। आजकल इस मूवी की शूटिंग भी मुंबई में हो रही है।