11th May 2023, Mumbai: हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.अब हाल ही में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है. वो हाल ही में 7वें बच्चे के पिता बने. इस बात को जानने के बाद हर कोई हैरान है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान रॉबर्ट ने इस बात से पर्दा उठाया.
79 की उम्र में बने पिता
रॉबर्ट डी नीरो ने ई-कनाडा से हुई बातचीत में सातवीं बार पिता बनने की बात कबूली है. साथ ही पैरेंटहुड पर भी उन्होंने कई बातें बताईं. उन्होंने पैरंटहुड के बारे में कहा, ‘मेरा मतलब है, बच्चों के साथ इसका कोई रास्ता नहीं है. मुझे कानून और इस तरह की चीजें रखना पसंद नहीं है, लेकिन कभी-कभी आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है.’ जब इंटरव्यू में रॉबर्ट से उनके 6 बच्चों के बारे में सवाल किया गया तो रॉबर्ट ने इसमें सुधार करते हुए कहा, छह नहीं सात.
सातवें बच्चे के बारे में किया खुलासा
रॉबर्ट ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि हाल ही में उनका सातवां बच्चा हुआ है. उन्होंने बताया, ‘अभी मेरा सातवां बच्चा हुआ है.’ हालांकि रॉबर्ट ने अपने नए फैमिली मेंबर के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताया.
दादा बन चुके हैं रॉबर्ट
बता दें हाल ही में पिता बने रॉबर्ट दादा भी हैं. इसके पहले उनके 6 बच्चे थे. एक्टर को उनकी पहली पत्नी डायना एबॉट से बेटी ड्रेना और बेटा राफेल हुआ. वहीं 1995 में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मॉडल और एक्ट्रेस टौकी स्मिथ से जुडवां बच्चों जूलियन और हारून को जन्म दिया था. इसके अलावा उनकी एक्स वाइफ हेलेन ग्रेस से दो बच्चे इलियट और हेलेन हैं.
गॉडफादर में किया काम
रॉबर्ट डी नीरो अपने बच्चों के हॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्हें उनकी फिल्म गॉडफादर के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में वो सहायक एक्टर थे. इसके अलावा वो ऑस्कर विनर भी रह चुके हैं.