14th May 2023,Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने शनिवार रात फाइनली आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा से नई दिल्ली में सगाई कर ली. एक इंटीमेट सेरेमनी में इस कपल ने परिवार और फ्रेंड्स की मौजूदगी में एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई. परिणीति और राघव की खुशियों में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे. फिलहाल परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं कपल की सगाई के जश्न का एक नया वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें परिणीति और राघव रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
परिणीति को राघव ने किया किस
वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति को राघव के साथ अपनी सगाई एंजॉय करते देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस अपने मंगेतर राघव के लिए माही सॉन्ग भी गाती नजर आईं. ये देखकर आप नेता भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने अपनी लेडी लव पर प्यार बरसाते हुए गाल पर किस भी किया और बांहों में भर लिया.”
परिणीति और राघव ने दिल्ली में की सगाई
बता दें कि परिणीति और राघव ने सेंट्रल दिल्ली के कपूरथला हाउस में इंगेजमेंट की. कपल की सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और परिणीति की कजन सिस्टर और फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास सहित लगभग 150 मेहमानों ने शिरकत की थी. सगाई के बाद परिणीति और राघव ने सोशल मीडिया पर अपनी कई प्यारी तस्वीरें भी शेयर की.
परिणीति और राघव चड्ढा काफी समय से सुर्खियों में हैं
बता दें कि कुछ महीने पहले मुंबई में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को पहली बार एक साथ लंच और डिनर डेट पर देखा गया था. इसके बाद दोनों कई बार एक साथ स्पॉट किए गए. दोनों ने कभी भी अपनी इक्वेशन के बारे में बात नहीं की, लेकिन रुमर्स थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. फाइनली कपल ने शनिवार को सगाई कर ली.जहां तक उनकी शादी की बात है, रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अक्टूबर और दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंध सकते हैं.