'वो आंटियां तिरछी नज़रों से देखती थीं', इस स्टारकिड ने पेरेंट्स के तलाक के लिए खुद को ब्लेम किया

बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स अपने पेरेंट्स को देख फिल्मों में कदम रख चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं. जो एक्टिंग से दूर रहकर दूसरे फील्ड में अपना नाम कमा रहे हैं. इनमें से एक हैं बोनी कपूर की बड़ी बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर. अंशुला भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन अपनी लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में उन्होनें अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की. जानिए वो क्या बोलीं.... अंशुला ने फिर की पर्सनल लाइफ पर बात अंशुला कपूर ने हाल ही में क्विंट को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा परेंट्स के तलाक पर बात की. अंशुला ने पेरेंट्स के अलग होने का जिम्मेदार खुद को ठहराया और बताया कि, उनकी मां ने उन्हें बचपन में समझाया था कि रिश्ते दो लोगों के बीच होते हैं. वो कभी भी उनके अलग होने का कारण नहीं थीं.’           View this post on Instagram                       A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) पेरेंट्स के तलाक का खुद को ठहराया जिम्मेदार अंशुला ने बताया कि, "जब मेरे पेरेंट्स अलग हुए तो मैं सिर्फ पांच-छह की थी. तब मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी घर कर गई. मैंने बहुत लंबे वक्त तक यही सोचती रही कि मेरे माता-पिता का रिश्ता मेरी वजह से नहीं चल रहा, इसकी जड़ मैं ही हूं. एक छह साल के बच्चे के लिए इतना बोझ ढोना बहुत बड़ी बात है. हालांकि, मेरी मां ने ही मुझे ये समझाया कि रिश्ते दो लोगों के बीच होते हैं. वो उन दो लोगों के बीच घटित घटनाओं से शुरू और खत्म होते हैं.."           View this post on Instagram                       A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) आंटियां मुझे घूरती रहती थी - अंशुला कपूर इसी दौरान अंशुला ने बताया कि, "मुझे अपने बचपन का कोई भी ऐसा पल याद नहीं आता, जब मुझे खुद को लचीला ना बनाना पड़ा हो. माता-पिता के अलगाव को झेलना बहुत मुश्किल था. इसके अलावा वो सारी आंटियां जो आपको घूरती थीं और तीखी नज़रों से देखती थीं, जब आप किसी ग्रुप में जाते थे तो लोग अचानक चुप हो जाते थे, और कुछ लोग आपसे बात ही नहीं करना चाहते थे, ये सब आपके साथ कुछ ना कुछ ज़रूर करता है. इससे आप रूड भी बन जाते हो. साथ ही आपको अकेला कर देता है." ये भी पढ़ें -  आखिर कौन हैं और क्या करते हैं तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?  

Sep 4, 2025 - 18:30
 0
'वो आंटियां तिरछी नज़रों से देखती थीं', इस स्टारकिड ने पेरेंट्स के तलाक के लिए खुद को ब्लेम किया

बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स अपने पेरेंट्स को देख फिल्मों में कदम रख चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं. जो एक्टिंग से दूर रहकर दूसरे फील्ड में अपना नाम कमा रहे हैं. इनमें से एक हैं बोनी कपूर की बड़ी बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर. अंशुला भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन अपनी लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में उन्होनें अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की. जानिए वो क्या बोलीं....

अंशुला ने फिर की पर्सनल लाइफ पर बात

अंशुला कपूर ने हाल ही में क्विंट को एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा परेंट्स के तलाक पर बात की. अंशुला ने पेरेंट्स के अलग होने का जिम्मेदार खुद को ठहराया और बताया कि, उनकी मां ने उन्हें बचपन में समझाया था कि रिश्ते दो लोगों के बीच होते हैं. वो कभी भी उनके अलग होने का कारण नहीं थीं.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

पेरेंट्स के तलाक का खुद को ठहराया जिम्मेदार

अंशुला ने बताया कि, "जब मेरे पेरेंट्स अलग हुए तो मैं सिर्फ पांच-छह की थी. तब मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी घर कर गई. मैंने बहुत लंबे वक्त तक यही सोचती रही कि मेरे माता-पिता का रिश्ता मेरी वजह से नहीं चल रहा, इसकी जड़ मैं ही हूं. एक छह साल के बच्चे के लिए इतना बोझ ढोना बहुत बड़ी बात है. हालांकि, मेरी मां ने ही मुझे ये समझाया कि रिश्ते दो लोगों के बीच होते हैं. वो उन दो लोगों के बीच घटित घटनाओं से शुरू और खत्म होते हैं.."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

आंटियां मुझे घूरती रहती थी - अंशुला कपूर

इसी दौरान अंशुला ने बताया कि, "मुझे अपने बचपन का कोई भी ऐसा पल याद नहीं आता, जब मुझे खुद को लचीला ना बनाना पड़ा हो. माता-पिता के अलगाव को झेलना बहुत मुश्किल था. इसके अलावा वो सारी आंटियां जो आपको घूरती थीं और तीखी नज़रों से देखती थीं, जब आप किसी ग्रुप में जाते थे तो लोग अचानक चुप हो जाते थे, और कुछ लोग आपसे बात ही नहीं करना चाहते थे, ये सब आपके साथ कुछ ना कुछ ज़रूर करता है. इससे आप रूड भी बन जाते हो. साथ ही आपको अकेला कर देता है."

ये भी पढ़ें - 

आखिर कौन हैं और क्या करते हैं तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow