'मिशन इम्पॉसिबल' से लेकर जेम्स बॉन्ड तक, इंडिया में हुई है इन बड़ी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

Hollywood Films Shot in India: इंडिया एक ऐसा देश है जहां का हर कोना कहानी कहता है. कहीं पुराने किलों में इतिहास बसता है, तो कहीं भीड़भाड़ वाली गलियों में असली जिंदगी नजर आती है. हॉलीवुड फिल्मों के लिए इंडिया हमेशा से एक खास जगह रहा है. आइए जानते हैं उन बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो इंडिया में शूट हुईं और जिन्होंने इंडिया की सुंदरता को बड़े पर्दे पर दिखाया.  द डार्क नाइट राइजेजयह मशहूर बैटमैन फिल्म का आखिरी पार्ट था, जिसे क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया. फिल्म का एक अहम सीन जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में शूट किया गया था. यह किला राजस्थान की ऊंची पहाड़ी पर बसा है. अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो एप पर भी देख सकते हैं.   स्लमडॉग मिलियनेयर इस फिल्म को कई इंटरनैशनल अवॉर्ड्स मिले हैं.  फिल्म की शूटिंग मुंबई की झुग्गियों, लोकल ट्रेनों और स्टेशन के आस-पास की जगहों पर की गई. इसमें एक अनाथ लड़के की कहानी है जो मुश्किलों के बाद एक सवाल-जवाब वाले खेल में करोड़पति बन जाता है.  फिल्म ने इंडिया के असली जीवन को दुनिया के सामने रखा है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.  मिशन इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉलटॉम क्रूज की एक्शन से भरी यह फिल्म भी इंडिया में शूट हुई थी. फिल्म में मुंबई के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, ऊंची बिल्डिंग और तेज रफ्तार से भरी जिंदगी को दिखाया गया है. यहां के ट्रैफिक और गलियों ने फिल्म को असली रंग दिया. इसमें तभी एक रिएलिटी का टच नजर आया. इसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.  ऑक्टोपसी यह ऑक्टोपसी जेम्स बॉन्ड की फिल्म है, जिसमें इंडिया के झीलों वाले शहर उदयपुर को दिखाया गया है. फिल्म में सिटी पैलेस, पिछोला झील और तैरते हुए महल नजर आए हैं. इसने दर्शकों को इंडिया की खूबसूरती को दुनिया से मिलवाया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.  लाइफ ऑफ पाई यह फिल्म एक लड़के और एक बाघ की समुद्र में फंसी हुई कहानी है. इसकी शुरुआत ही इंडिया से होती है. पॉन्डिचेरी के पुराने बाजार, रंग-बिरंगी गलियां और केरल की झीलों में शूटिंग की गई. इन जगहों ने फिल्म को एक अलग ही खूबसूरती दी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है. आई ओरिजिन्स यह एक अलग तरह की फिल्म थी जिसमें साइंस और फिक्शन का मेल था. इसके कुछ सीन दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में फिल्माए गए थे. वहां का माहौल और आम लोगों की जिंदगी ने कहानी को और असली बनाया. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.  नेमसेकमीरा नायर की यह फिल्म एक परिवार की है जो अमेरिका में रहता है लेकिन उसकी जड़ें इंडिया में हैं. फिल्म में कोलकाता की पुरानी गलियां, घर और इमोशन्स बहुत ही गहराई से दिखाए गए. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.  ईट, प्रे, लव यह फिल्म एक महिला की आत्म-खोज की कहानी है. वह भारत आती है और हरियाणा के पटौदी गांव में एक आश्रम में ध्यान और साधना करती है. यहां के शांत वातावरण ने उसे जीवन को समझने में मदद की. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  जॉब्स स्टीव जॉब्स की कहानी पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने इंडिया की यात्रा की थी. फिल्म में दिल्ली और वृंदावन के दृश्य दिखाए गए हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.  अ माईटी हार्ट यह फिल्म एक पत्रकार की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. इसमें मुंबई और पुणे की छोटी गलियों, ट्रैफिक और घरों को दिखाया गया है. फिल्म में इंडिया की असली शहरी जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है. यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 

Jul 14, 2025 - 21:30
 0
'मिशन इम्पॉसिबल' से लेकर जेम्स बॉन्ड तक, इंडिया में हुई है इन बड़ी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

Hollywood Films Shot in India: इंडिया एक ऐसा देश है जहां का हर कोना कहानी कहता है. कहीं पुराने किलों में इतिहास बसता है, तो कहीं भीड़भाड़ वाली गलियों में असली जिंदगी नजर आती है. हॉलीवुड फिल्मों के लिए इंडिया हमेशा से एक खास जगह रहा है.

आइए जानते हैं उन बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो इंडिया में शूट हुईं और जिन्होंने इंडिया की सुंदरता को बड़े पर्दे पर दिखाया. 



द डार्क नाइट राइजेज
यह मशहूर बैटमैन फिल्म का आखिरी पार्ट था, जिसे क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया. फिल्म का एक अहम सीन जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में शूट किया गया था. यह किला राजस्थान की ऊंची पहाड़ी पर बसा है. अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो एप पर भी देख सकते हैं.  

स्लमडॉग मिलियनेयर 
इस फिल्म को कई इंटरनैशनल अवॉर्ड्स मिले हैं.  फिल्म की शूटिंग मुंबई की झुग्गियों, लोकल ट्रेनों और स्टेशन के आस-पास की जगहों पर की गई. इसमें एक अनाथ लड़के की कहानी है जो मुश्किलों के बाद एक सवाल-जवाब वाले खेल में करोड़पति बन जाता है.  फिल्म ने इंडिया के असली जीवन को दुनिया के सामने रखा है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. 


मिशन इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल
टॉम क्रूज की एक्शन से भरी यह फिल्म भी इंडिया में शूट हुई थी. फिल्म में मुंबई के बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, ऊंची बिल्डिंग और तेज रफ्तार से भरी जिंदगी को दिखाया गया है. यहां के ट्रैफिक और गलियों ने फिल्म को असली रंग दिया. इसमें तभी एक रिएलिटी का टच नजर आया. इसे आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

ऑक्टोपसी 
यह ऑक्टोपसी जेम्स बॉन्ड की फिल्म है, जिसमें इंडिया के झीलों वाले शहर उदयपुर को दिखाया गया है. फिल्म में सिटी पैलेस, पिछोला झील और तैरते हुए महल नजर आए हैं. इसने दर्शकों को इंडिया की खूबसूरती को दुनिया से मिलवाया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. 


लाइफ ऑफ पाई 
यह फिल्म एक लड़के और एक बाघ की समुद्र में फंसी हुई कहानी है. इसकी शुरुआत ही इंडिया से होती है. पॉन्डिचेरी के पुराने बाजार, रंग-बिरंगी गलियां और केरल की झीलों में शूटिंग की गई. इन जगहों ने फिल्म को एक अलग ही खूबसूरती दी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है.


आई ओरिजिन्स 
यह एक अलग तरह की फिल्म थी जिसमें साइंस और फिक्शन का मेल था. इसके कुछ सीन दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में फिल्माए गए थे. वहां का माहौल और आम लोगों की जिंदगी ने कहानी को और असली बनाया. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 

नेमसेक
मीरा नायर की यह फिल्म एक परिवार की है जो अमेरिका में रहता है लेकिन उसकी जड़ें इंडिया में हैं. फिल्म में कोलकाता की पुरानी गलियां, घर और इमोशन्स बहुत ही गहराई से दिखाए गए. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


ईट, प्रे, लव 
यह फिल्म एक महिला की आत्म-खोज की कहानी है. वह भारत आती है और हरियाणा के पटौदी गांव में एक आश्रम में ध्यान और साधना करती है. यहां के शांत वातावरण ने उसे जीवन को समझने में मदद की. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

जॉब्स 
स्टीव जॉब्स की कहानी पर बनी इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने इंडिया की यात्रा की थी. फिल्म में दिल्ली और वृंदावन के दृश्य दिखाए गए हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 


अ माईटी हार्ट 
यह फिल्म एक पत्रकार की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. इसमें मुंबई और पुणे की छोटी गलियों, ट्रैफिक और घरों को दिखाया गया है. फिल्म में इंडिया की असली शहरी जिंदगी को बखूबी दिखाया गया है. यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow