सोशल मीडिया पर एक महिला की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह पवन सिंह के गाने पर उन्हीं के सामने रील बनाती नजर आ रही हैं. बता दें वीडियो में नजर आ रही ये महिला कोई आम महिला नहीं बल्कि मशहूर सिंगर निशा पांडे हैं. जो पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.
वर्कआउट के बीच निशा पांडे (Nisha Pandey) ने पवन सिंह के गाने पर वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. वायरल हो रही इस वीडियो में पवन सिंह का रिएक्शन देखने के लिए फैंस बेकरार नजर आए. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे निशा पांडे ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए पवन सिंह के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं. तो वहीं पवन सिंह अपना सारा ध्यान अपनी एक्सरसाइज पर लगा रहे हैं.
पवन सिंह के गाने पर निशा पांडे का वर्कआउट वीडियो
वीडियो देख लग रहा है कि पवन सिंह भी किसी गाने पर वीडियो बना रहे हैं, उन्हें एक लड़की अपने कैमरे में कैप्चर करती नजर आ रही है, और वीडियो में बाद में वह दोनों हंसते भी दिखाई देते हैं. निशा पांडे ने इस वीडियो में जिस गाने पर रील बनाई है, वह गाना पवन सिंह और शिल्पी राज का सुपरहिट गाना है. जो इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने का टाइटल ‘ पांचे के नाचे आइहा’ रखा गया है. इस वीडियो को 24000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक करते हुए वायरल कर दिया है.
पवन सिंह के गाने को 41 मिलियन बार सुना गया
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निशा पांडे ने कैप्शन में लिखा ‘पांचे के नाचे आइहा वर्कआउट टाइम पवन जी…’ बात करें पवन सिंह के सुपरहिट गाने की तो इस गाने को यूट्यूब पर 41 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह के साथ डिंपल सिंह ने अपनी नखरीली अदाओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह गाना 1 महीने पहले वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.