मुंबई में सोमवार रात दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 आयोजित किए गए थे. इस इवेंट में बॉलीवुड से रेखा, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, ऋषभ शेट्टी, और वरुण धवन, श्रेयस तलपड़े, रोनित रॉय और मोहित चौहान सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. वहीं अब इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.
वरुण धवन ने अनुपम खेर के छुए पैर
वहीं वायरल हो रहे एक वीडियो में वरुण धवन को अनुपम खेर के पैर छूते हुए और उन्हें गले लगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं अनुपम भी वरुण के माथे पर किस करते हैं. इसके बाद दोनों साथ में कैमरों के लिए पोज भी देते हैं. इस इवेंट में अनुपम खेर ब्लैक शर्ट, मैचिंग टाई, ग्रे ब्लेजर, पैंट और शूज में पहुंचे थे. वहीं वरुण धवन टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और पैंट में डैपर लग रहे थे.
आलिया और रेखा में दिखी गजब का ट्यूनिंग
इवेंट में आलिया भट्ट ने वेटरन एक्ट्रेस रेखा के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं. इस दौरान बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल करने के बाद आलिया ने झुककर हाथ जोड़कर रेखा से आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. रेड कार्पेट पर रेखा ने आलिया के गालों पर एक किस भी किया. इस दौरान दोनों एक दूसरे से काफी बातें करती हुई भी नजर आई. इवेंट के लिए आलिया ने व्हाइट साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहना था. वहीं रेखा क्रीम साड़ी और ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वरुण धवन और अनुपम खेर वर्कफ्रंट
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द निर्देशक नितेश तिवारी की सोशल ड्रामा फिल्म ‘बवाल’ में एक्ट्रेस जाह्वी कपूर के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा, वह राज और डीके की अपकमिंग वेब सीरीज ‘गढ़’ के इंडियन वर्जन के लिए भी कमर कस रहे हैं. वहीं अनुपम को आखिरी बार अजयन वेणुगोपालन की ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ में देखा गया था. फिल्म में नीना गुप्ता, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी भी थे. अनुपम अब जल्द विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रनौत की डायरेक्टोरियल ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे.